Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

6 लाख 25 हजार के ईनामी व मोस्टवांटेड बदमाशों को किया गिरफ्तार, इन अपराधियों पर कुल 34 मुकदमें दर्ज हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम :अपराध शाखा ,पालम बिहार ने मोस्ट वांटेड व 6 लाख 25 हजार के ईनामी 6 बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं, पकड़े गए बदमाशों पर हत्या ,हत्या की कोशिश, लूट पाट, छीना झपटी, रंगदारी , डकैती, मारपीट, जालसाजी धोखाधड़ी करने के कुल 34 मुकदमें दर्ज हैं। यह खुलासा पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील ने आज अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किया। इस दौरान उनके साथ डीसीपी क्राइम राजीव देशवाल, एसीपी क्राइम शमशेर सिंह के अलावा आदि पुलिस के अधिकारी गण उपस्थित थे।


पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध शाखा, पालम बिहार के इंचार्ज बिजेंद्र हुड्डा ने आज 6 मोस्ट वांटेड और 6 लाख 25 हजार के ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किए हैं,गिरफ्तार किए गए बदमाशों के नाम रणवीर सैनी निवासी गांव तालाब रोड,सुभाष नगर ,जिला झज्जर, आशु उर्फ़ हुक्का निवासी जाट सहबाज पुर,गुरुग्राम,सुशील उर्फ़ मलिंगा निवासी गांव मिर्जापुर,गौतमबुद्ध नगर,उत्तरप्रदेश हाल निवासी राजीव कालोनी,गुरुग्राम,सतीश उर्फ़ पव्वा निवासी गौतमबुद्ध नगर,सुमित उर्फ़ बबुआ निवासी गांव बंसूड़ा ,थाना फरुखनगर , गुरुग्राम व गौरव उर्फ़ चिंटू निवासी खंडेवला ,गुरुग्राम हैं। उनका कहना हैं कि मोस्टवांटेड रणवीर सैनी पर हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती, अपहरण सहित कुल 8 मुकदमें दर्ज हैं, इस बदमाश पर हरियाणा पुलिस ने 5 लाख व दिल्ली पुलिस ने एक लाख रूपए के ईनाम घोषित किए हुए हैं,
इसके बाद आशु उर्फ़ हुक्का पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी मांगने, सड़क हादसे व घरों में घुस कर मारपीट करने के कुल 10 मुकदमें दर्ज हैं गिरफ्तार किए गए आशु बदमाश के ऊपर दिल्ली पुलिस ने 25000 रुपए के ईनाम घोषित किया हुआ हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद बदमाश सुशील उर्फ़ मलिंगा पर कातिलाना हमला करने, डकैती व घर के अंदर घुस कर कब्ज़ा करने के कुल 4 मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद बदमाश सतीश उर्फ़ पव्वा पर घर में घुस कर हत्या करने, घर में घुस कर कब्ज़ा करने , पिस्तौल के नौक पर लूटपाट कर ने, अपहरण करने के कुल 9 मुकदमें दर्ज हैं। इसके बाद सुमित उर्फ़ बबुआ पर हत्या व हत्या की कोशिश करने के कुल दो मुकदमें दर्ज हैं और बदमाश गौरव उर्फ़ चिंटू पर हत्या की कोशिश करने के कुल एक मुकदमें दर्ज हैं।

Related posts

गुरुग्राम ब्रेकिंग: जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत यादव व सीपी विकास अरोड़ा ने किया फ्लैग मार्च

Ajit Sinha

20 अवैध ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ दो हथियार तस्कर पकड़े गए।  

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़:स्पा की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, मालिक दंपति, सहित 7 अरेस्ट, 6 महिलाएं शामिल हैं।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!