Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

जीएमडीए मेरे पिता के संघर्ष का परिणाम, मेरे पिता के राजनैतिक जीवन पर दाग नहीं : आरती राव

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुडग़ांव: भाजपा लोक सभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने प्रचार अभियान को तेज करते हुए कहा कि मेरे पिता की 42 वर्ष की राजनीति बेदाग है। यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि राजनीति में रहकर असली समाजसेवा तो उनके पिता ही कर रहे है। विपक्ष के लोग आज राजनीति कर रहे हैं उनके बारे में जनता सर्व विदित है। वे शुक्रवार को शहर के सैक्टर 9, चिनार गार्डन, मारूति विहार, सैक्टर 43, डीएलएफ फेज 1 व डीएलफ फेज 4 में प्रचार कर रही थी।


उन्होंने कहा कि आज देश को मजबूत सरकार की अवश्यकता है जो दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे सके। उन्होंने अपने पिता की 5 वर्ष की उपलब्यिों को गिनाते हुए कहा कि गुरुग्राम के प्रमुख चौराहों का जाम आज सुगम यातायात में बदल चुका है। यह कांग्रेस के समय में नहीं पिछले 5 वर्षों में हुआ। उन्होंने बताया कि मई 2014 में जब केन्द्र में सरकार बनी तो जून में उनके पिता गुरुग्राम की जाम की समस्या को हल करने को लेकर सक्रिय हो गए। जून 2014 में नितीन गडकरी का गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से केएमपी तक दौरा कराया और आज परिणाम आपके सामने है कि 1000 करोड़ के अंडरपास और फ्लाई ओवर शहर को जाम मुक्त बना रहा है। उन्होंने कहा कि जीएमडीए की मांग उनके पिता ने उठाई और उस समय कांग्रेस के नेता उनकी मांग का मजाक बनाते थे। आज गुरुग्राम की मांग जीएमडीए बनना उनके पिता के संघर्ष का ही परिणाम है। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा विधायक उमेश अग्रवाल, मेयर मधु आजाद, डिप्टी मेयर सुनीता यादव आदि मौजूद रहे।

Related posts

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व पुलिस विभाग की परेड टुकड़ियों को 2-2 लाख रूपए  की राशि ईनाम देने की घोषणा की

Ajit Sinha

कोरियर कंपनी में काम करने वाले रवि कुमार की हत्या मात्र 3200 रूपए के लिए उसके साथ काम करने वाला चंदन ने किया था।

Ajit Sinha

*सेवा निष्काम भाव से हो, भेदभाव की दृष्टि से नहीं – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज*

Ajit Sinha
error: Content is protected !!