Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को लेकर आज वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव डी एस ढेसी ने की। उन्होंने प्रदेश के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों अथवा उनके प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन को अपने यहां भव्य ढंग से मनाने के लिए सभी विश्वविद्यालय एक्शन प्लान तैयार करके 15 मई तक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के पास भिजवाएं। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर आधारित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे सेमीनार, वाद-विवाद प्रतियोगिता, शब्द कीर्तन प्रतियोगिता, कवि दरबार, नाटक आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा सकती हैं। श्री ढेसी ने कहा कि इन सभी गतिविधियों का एक क्लेंडर तैयार करें और यह ध्यान रखा जाए कि कोई भी विषय दोबारा ना आए। उन्होंने इस बैठक में कुलपतियों तथा अधिकारियों से सूझाव भी मांगे।

बैठक में उपस्थित मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सुझाव रखा कि वर्ष में हम कई प्रकार के दिवस मनाते हैं जैसे कि पर्यावरण दिवस, मानव अधिकार दिवस, स्वतंत्रता दिवस आदि। इन दिवसों को भी गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं के साथ जोड़कर देखा जाए तो पाएंगे कि उन्होंने हर विषय पर कुछ ना कुछ बोला है। इन विषयों पर गुरू नानक देव जी द्वारा बोले गए शब्दों के बारे में विद्यार्थी रिसर्च करें और इन दिवसों पर होने वाले कार्यक्रमों में उसका उल्लेख करें। उन्होंने कहा कि गुरू नानक देव जी केवल सिखों या सरदारों के ही गुरू नहीं थे बल्कि उनका व्यक्तित्व बहुत महान था, वे सैक्यूलर अर्थात् लौकिक थे जिन्होंने पूरे समाज को अपनी शिक्षाओं से दिशा दी। श्री खुल्लर ने डा. चंद्र त्रिखा द्वारा दिए गए सुझाव का अनुमोदन करते हुए कहा कि शिक्षण संस्थाओं की गर्मी की छुट्टियों में लगने वाले समर कैंप में भी गुरू नानक देव जी पर पंजाबी के अलावा अंगे्रजी, ऊर्दू या अन्य भाषाओं में जो कुछ भी कहा गया है उसका संकलन भी किया जा सकता है। इस बैठक में गुरूग्राम युनिवर्सिटी के कुलपति डा. मार्कण्डेय अहुजा ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में दो वीडियो वाॅल बनाई गई है जिस पर गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। एक वीडियो वाॅल विश्वविद्यालय की मेन लाॅबी में तथा दूसरी विश्वविद्यालय भवन की बाहरी दिवार बनाई गई है।


उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय मंे गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं को सुरति व योग के साथ जोड़ा जा रहा है और लाईफ मैनेजमेंट अर्थात् ‘जीवन प्रबंधन और गुरू नानक देव जी की शिक्षा‘ विषय पर वे एक पुस्तक लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में गुरू नानक देव जी के नाम पर एक चेयर पहले ही स्थापित की जा चुकी है।
गुरूग्राम में संचालित की जा रही श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी के कुलपति राज नेहरू ने बताया कि उनके विश्वविद्यालय में गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर सेमीनार, वैबिनार, निबंध लेखन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के अलावा श्री गुरूनानक सैंटर फाॅर इनोवेटिव लीडरशिप एण्ड इंटरप्रन्योरशिप की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, गुरूनानक देव जी द्वारा कर्म और सेवा के बारे में बोले गए वक्तव्यों का संकलन करने के साथ-साथ शारदा स्क्रिप्ट पर रिसर्च करवाकर उसे गुरूमुखी के साथ लिंक किया जाएगा। श्री नेहरू ने कहा कि जल्द ही इन कार्यो की एक्शन प्लान बनाकर भेज दी जाएगी। अन्य विश्वविद्यालयांे के कुलपतियों ने भी अपने सुझाव रखे। इस वीडियों काॅन्फे्रसिंग में जिला उपायुक्त अमित खत्री के साथ गुरूग्राम जिला के सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों ने भाग लिया जिनमें एमीटी युनिवर्सिटी, जीडी गोयंका युनिवर्सिटी, एपीजे सत्या युनिवर्सिटी, के आर मंगलम युनिवर्सिटी,अंसल युनिवर्सिटी, बीएमएल मुंजाल युनिवर्सिटी, एस जी टी युनिवर्सिटी, स्टारेक्ष युनिवर्सिटी, नाॅर्थ कैप युनिवर्सिटी के अलावा, गुरूग्राम युनिवर्सिटी तथा श्री विश्वकर्मा स्किल युनिवर्सिटी के कुलपतियों अथवा उनके प्रतिनिधि शामिल थे।

Related posts

गुरुग्राम में आज लगभग 63 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है

Ajit Sinha

गुरुग्राम में मन की बात कार्यक्रम सुनने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

Ajit Sinha

सोशल मीडिया पर महिला से दोस्ती करके उसे एक करोड़ 80 लाख रूपए की ठगी करने वाले 2 नाइजीरियन अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!