Athrav – Online News Portal
नई दिल्ली राजनीतिक

दिल्ली में जननायक जनता पार्टी ने दिया आम आदमी पार्टी को समर्थन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में जननायक जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया है। जजपा के दिल्ली प्रभारी और सांसद दुष्यंत चौटाला के निर्देशानुसार पार्टी की दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई जिसमें दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी डॉ. श्याम लाल, प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश सहरावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता दिनेश डागर, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस मोर, प्रधान महासचिव हेम चन्दर भट्ट, सतीश सहरावत, जयबीर गांधी, कार्यालय सचिव प्रदीप शौकीन, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देसवाल, अजय देसवाल, राजू शर्मा, विक्रम गुलिया समेत पार्टी की पूर्ण दिल्ली प्रदेश कार्यकारिणी ने विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से दिल्ली में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला लिया।


बैठक के बाद जजपा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष औम प्रकाश सहरावत ने बताया कि जातिपाति तथा धर्म के नाम पर देश को बांटने वालों को करारा जवाब देने के लिए दिल्ली में जेजेपी ने आम आदमी पार्टी को खुला समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की विचारधारा आपस में मिलती है। दोनों ही पार्टियां भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, जातिवाद तथा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने वालों को करारी चोट करने का मादा रखती हैं। इसलिए इन पार्टियों का इस लोकसभा में इकट्ठा होना जरुरी था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता अब खुलकर आप प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे और उनके लिए वोट मांगेंगे।

Related posts

हैदराबाद नगर निगम चुनाव में मेयर भारतीय जनता पार्टी से होगा- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

Ajit Sinha

लॉकडाउन: एंबुलेंस से चोरी-छिपे जा रहे थे उत्तरप्रदेश, चालक सहित 9 गिरफ्तार

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: विज्ञापन पर नॉन स्टॉप खर्च करके जनता को गुमराह रही भाजपा सरकार– दुष्यंत चौटाला

Ajit Sinha
error: Content is protected !!