Athrav – Online News Portal
नई दिल्ली राजनीतिक

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दावा- चार चरण के बाद बीजेपी की हार स्पष्ट

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि चुनाव आधे से ज्यादा खत्म हो चुका है और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस चुनाव में किसान,रोजगार व पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और बीजेपी यह चुनाव हार रही है.देश के सामने सबड़े बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है.पीएम मोदी ने अर्थ व्यवस्था को नष्ट कर दिया है.देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था,लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है.



राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी रोजगार के बारे में बात नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास कोई प्लान नहीं है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी का पूरा ध्यान भटकाने पर रहता है.राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही पीएम मोदी को लगता है कि वो चुनाव जीत नहीं रहे हैं, कुछ न कुछ करने लगते हैं. जैसे गुजरात में वो सी-प्लेन निकालकर लाए थे.सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की.उन्होंने कहा कि आर्मी नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है.राहुल ने कहा कि मोदी सोचते हैं सेना उनकी प्रॉपर्टी है. सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं.सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है.राहुल गांधी ने बताया कि मिडिल क्लास का कोई भी युवा अगर बिजनेस करना चाहता है तो उसे तीन साल तक किसी से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है. 22 लाख सरकारी नौकरियां एक साल में देने का वादा हमारा है. हम दो करोड़ की बात नहीं करेंगे, लेकिन 22 लाख देकर दिखाएंगे.राफेल पर क्यों मांगी माफी मैंने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी. वहां प्रोसेस चल रही है और मैंने उस प्रोसेस के बार में कमेंट कर दिया और वो मेरी जगह नहीं है. मुझसे वोगलती हुई तो मैंने माफी मांग ली. लेकिन चौकीदार चोर है, यह सच्चाई है. इसलिए न मैं नरेंद्र मोदी से और न ही बीजेपी से माफी नहीं मांग रहा हूं.

Related posts

अरविंद केजरीवाल सरकार मार्च 2023 तक यमुना के प्रदूषण को 90 प्रतिशत खत्म करेगी, सीएम ने जल बोर्ड को दिए निर्देश

Ajit Sinha

‘इलेक्शन “मैनेजमेंट डिपार्टमेंट’’ – ईडी और मोदी सरकार का भय-रणदीप सिंह सुरजेवाला।

Ajit Sinha

बिग ब्रेकिंग: तेजिंदर पाल बग्गा मामला: राजनितिक खेल में तीन प्रदेशों की पुलिस हुई आमने सामने

Ajit Sinha
error: Content is protected !!