Athrav – Online News Portal
गुडगाँव राजनीतिक

भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, विरोधियों की बोलती बंद

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को रोड शो के जरिए विरोधियों को एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास कराया। रोड शो के माध्यम से राव ने यह जता दिया कि दक्षिणी हरियाणा की राजनीति में उनका कोई सानी नहीं है। सही मायने में उनके रोड शो में उमड़ा जनसैलाब उनके जनहितैषी और क्षेत्र के हकों के लिए लडऩे वाले लीडऱ की छवि पर मुहर लगा गया। रोड शो शाम करीब सांय सवा पांच बजे ओल्ड रेलवे रोड स्थित प्रेम मंदिर के नजदीक भाजपा कार्यालय से शंखनाद के साथ आरंभ हुआ। प्रेम मंदिर से सदर बाजार से सटे अग्रसेन चौक तक करीब ढाई किलोमीटर के रोड को कवर करने में साढ़े तीन घंटे से अधिक का समय लगा। दूरी और समय यह बयां करने के लिए पर्याप्त है कि रोड शो के प्रति जनमानस में कितना उत्साह था। भीषण गर्मी के बावजूद भी लोग रोडे शो में शामिल होने के लिए तीन बजे से ही भाजपा कार्यालय में जुटने आरंभ हो गए।

शाम साढ़े चार बजे जब रोड शो आरंभ हुआ तो भाजपा कार्यालय से लेकर प्रेम मंदिर से आगे कबीर भवन चौक तक जनसैलाब ही जनसैलाब नजर आ रहा था। लोगों में अपने नेता राव इंद्रजीत सिंह को फिर से अपना प्रतिनिधित्व सौंपने और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर देश को सशक्त और मजबूत नेतृत्व देने का जोश साफ नजर आ रहा था। भाजपा कार्यालय से रोड शो आरंभ हुआ तो सबसे आगे सैंकड़ों बाइकों पर युवा आगे -आगे चल रहे थे। युवाओं की बाइक रैली का यह जत्था साफ दर्शा रहा था कि युवा देश को मजबूत नेतृत्व देकर नई दिशा और ताकत प्रदान करने को ललायित है। चारों ओर भाई नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, राव इंद्रजीत जिंदाबाद, हर घर की यही पुकार, फिर एक बार मोदी सरकार जैसे गगनभेदी नारे ही सुनाई दे रहे थे। पंजाबी सहित कई वर्गों ने दिया राव को समर्थन : राव का काफिला रेंग-रेंगे कर आगे बढ़ रहा था कि कबीर भवन चौक पर पहले से भारी संख्या में मौजूद जनमानस ने राव पर फूलों की बरसात कर उनका स्वागत किया। यहां पंजाबी समाज ने विशेष रूप से राव का स्वागत कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया, धानक और दूसरे समाज के लोगों ने भी राव का स्वागत किया। राव का काफिला जब नई बस्ती के सामने से गुजरा तो बाल्मीकी समाज ने भी राव का जोरदार स्वागत किया।



व्यापारियों का स्वागत देख अभिभूत हुए राव : सदर-बाजार-सोहना-मस्जिद चौक पर शहर के व्यापारियों, मुस्लिम समाज और दूसरे वर्गों के लोगों ने राव का स्वागत कर राव की प्रचंड जीत पर मुहर लगाई। जैसे ही राव के रोड शो के कफिले ने सदर बाजार में प्रवेश किया, चारों ओर से फूलों की बरसात हुई। लोगों में राव को फूलों का गुलदस्ता देने की होड़ मची रही। जिसे देखकर राव अभिभूत हुए बिना नहीं रह सके और वर्षों से मिल रहे जनमानस के सहयोग, समर्थन, प्यार और आशीर्वाद पर अपनी कृतज्ञता जताई। राव ने बाजार में उपस्थित व्यापारी, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवाओं को यह अहसास भी कराया कि मतदाओं की दी हुई ताकत से ही वो इतने मजबूत हुए हैं कि क्षेत्र के हक की हर लड़ाई लडऩे को वह तत्पर रहते हैं और लोगों को उनका हक दिलाकर ही दम लेते हैं। सदर बाजार से राव का काफिला करीब दो घंटे में निकला। यहां से डाकखाना चौक होते हुए काफिला सीधा भगवान अग्रसेन चौक पहुंचा। यहां राव ने रोड शो में उमड़े जनसैलाब का आभार जता फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए गुरुग्राम को भाजपा शासन में मिली सौगातों का जिक्र किया।

Related posts

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीरभूम जिला में 8 लोगों को जिन्दा जला कर मारने के मामले में ममता बनर्जी पर साधा निशाना।

Ajit Sinha

नई दिल्ली : शोले के धर्मेंद्र से होशियार रहना.मोदी जी शोले के धर्मेंद्र हैं. सारी कमियों के बाद दिल्ली वाले को कहते हैं.वोट मोदी जी को दे देना: आप नेता संजय

Ajit Sinha

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश की स्थिति बहुत खराब हैं, ज्यादा से ज्यादा जो संघर्ष है, वो महिला करती है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!