अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने आज गुरूग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्रांे पर जाकर पोलिंग पार्टियों के लिए किट तैयार करने के कार्य का अवलोकन किया तथा पोलिंग पार्टियों को 11 मई को पोलिंग किट वितरण के प्रबंधों की समीक्षा की। गुरूग्राम जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना केंद्र राजकीय कन्या महाविद्यालय सैक्टर 14 में बनाए गए हैं जहां से मतदान के लिए पोलिंग पार्टियों को इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट तथा अन्य चुनाव सामग्री की किट वितरित की जाएगी। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र महाविद्यालय के काॅमर्स ब्लाॅक 2 में बनाया गया है जबकि गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र काॅमर्स ब्लाॅक 1 में है। इसी प्रकार, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में बनाया गया है और सोहना विधानसभा क्षेत्र का मतगणना केंद्र साईंस ब्लाॅक में बनाया गया है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या के हिसाब से पोलिंग किट प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में तैयार की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने आज इस कार्य का अवलोकन किया और आकस्मिक तौर पर कुछ पोलिंग किट अपने सामने खुलवाकर चैक किया कि उनमें क्या-क्या सामान डाला गया है। उपायुक्त प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र में गए। इन केंद्रों के साथ विधानसभा वाईज स्ट्राॅंग रूम भी वहीं पर बनाए गए हैं। उपायुक्त ने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से पोलिंग किट तैयार करने से लेकर उनके वितरण के लिए किए गए प्रबंधों की पूरी जानकारी ली। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से यह भी पूछा कि पोलिंग पार्टियों को उनके पोलिंग स्टेशन तक पहुंचाने की क्या व्यवस्था है और उन वाहनों की पार्किंग कहां होगी। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि पोलिंग पार्टियों को पोलिंग स्टेशन तक ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है जो आईटीआई गुरूग्राम परिसर में तथा महाविद्यालय के साथ वाली सड़क पर खड़ी होंगी।इस अवसर पर उपायुक्त के साथ बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम जितंेद्र कुमार, पटौदी विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम प्रदीप अहलावत, सोहना विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम डा. चिनार चहल, गुरूग्राम के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान, अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय से परियोजना अधिकारी रामेश्वर तथा मानेसर के तहसीलदार प्रदीप देशवाल भी उपस्थित थे।