Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

चुनाव के मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने किए पुख्ता प्रबंध 5000 जवान होंगे तैनातः- सीपी संजय कुमार

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबादः पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ नाके, अतिसंवेदनशील और सवेंदनशील बूथ के अलावा खान दौलतराम धर्मशाला, लखानी धर्मशाला, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर – 14, यादव धर्मशाला सेक्टर – 16, गुर्जर भवन सेक्टर -16 और अग्रवाल धर्मशाला सहित सभी मतगणना केंद्रो का जायजा लिया। जैसा की विधित है फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 6 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें 1351 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में190 संवेदनशील एवं 194 अति संवेदनशील पोलिंग बूथ है।
पुलिस कमिश्नर संजय कुमार ने चुनाव डयुटी चैक करने के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हम चुनाव करवाने के लिए फरीदाबाद पुलिस पूर्ण रुप से तैयार है। चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए तक़रीबन 5000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगाए हैं, जिसमें 60 इंस्पेक्टर, 540 एनजीओ रैंक के ऑफिसर, 500 हवलदार, 2000 कांस्टेबल एवम 1500 होमगार्ड के अलावा केंद्रीय बल व गुजरात पुलिस की 4 कंपनियों के जवान बूथ, नाके, पेट्रोलिंग व मतगणना केंद्रो पर तैनात किए गए। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा सीट पर सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथो को चिन्हित किया गया है जिसके मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। फरीदाबाद विधानसभा सीट के सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र पर स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में तीन एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं 3 एनजीओ ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं।



सभी 6 निर्वाचन क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है जिसमें प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में3 एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के 3 एनजीओ रैंक के ऑफिसर तैनात होंगे। इसके अलावा सी विजील एप टीम में सभी 6 निर्वाचन क्षेत्र में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र पर 3 सी विजील एप मेंबर एवं 5 पुलिसकर्मी तैनात होंगे। उन्होंने बताया कि इस बार 2019 के चुनाव में 50 से अधिक पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है और 50 से अधिक इन्टरस्टेट व इन्टरनल नाके लगा कर फोर्स तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ पर झगड़ा करने वाले लोगों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी अगर किसी भी पोलिंग बूथ पर कोई भी व्यक्ति झगड़ा करता हुआ मिला तो उसके खिलाफ बिना देरी के मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा है कि निडर होकर मतदान करे। मतदान करते समय किसी भी प्रकार का झगड़ा ना करें अपने शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मदद करें।

Related posts

ग्रीन फिल्ड कॉलोनी: जिसके बच्चों के नजदीक अचानक से जहरीला सांप व गुहेड़ा आ जाए,सोचे, उस बच्चों की क्या हालत रही होगी।

Ajit Sinha

नगर निगम में अब एडवर्टाइजमेंट विभाग में करोड़ों का घोटाला : वरुण श्योकंद

Ajit Sinha

नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने डॉ.अजय सिंह चौटाला और राजेश भाटिया को खिलाई मिठाई

Ajit Sinha
error: Content is protected !!