Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

नागरिक अस्पताल में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जल्द ही इसका सौन्दर्यीकरण करवाया जाएगा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुरूग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि जिला के सैक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को अब पहले की अपेक्षा अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और जल्द ही इसका सौन्दर्यीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने आज नागरिक अस्पताल में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं की समीक्षा की और बैठक में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त आज अपने कार्यालय में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण समिति गुरूग्राम की गर्वनिंग बाॅडी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नागरिक अस्पताल गुरूग्राम को सैक्टर-10 के नागरिक अस्पताल में शिफट करने सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने एजेंडा में दिए गए बिंदुओं के अलावा नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की। उपायुक्त ने कहा कि मानसून आने वाला है, ऐसे में जरूरी है कि मानसून में पनपने वाली बिमारियों से लोगों के बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो जाए।

उन्होंने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा.बी के राजौरा से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि नागरिक अस्पताल परिसर में जलभराव ना हो और यदि पिछले मानसून के दौरान इस प्रकार की समस्या उत्पन्न हुई हो तो उसे रिव्यू करके उसका समय रहते समाधान करवा लें। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नागरिक अस्पताल में रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम भी लगवाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को वहां इलाज के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उपायुक्त ने कहा कि मानसून का समय पेड़-पौधे लगाने के लिए सबसे उपयुक्त समझा जाता है, इसलिए जरूरी है कि नागरिक अस्पताल प्रांगण में जहां कही संभव हो अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इसके अलावा, गुरूग्राम जिला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रांगण में भी पौधारोपण करवाएं ताकि वहां आने वाले मरीजों को स्वच्छ व निर्मल वातावरण मिल सकें।



उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में प्रदूषण का बढ़ता स्तर चिंता का विषय है, ऐसे में यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम स्वयं अधिक से अधिक पौधारोपण करें और दूसरों लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में श्री खत्री ने कहा कि नागरिक अस्पताल के आस पास रात के समय लाइट पर्याप्त होनी चाहिए। अस्पताल परिसर के आस पास या प्रांगण में यदि कोई लाइट आदि खराब हो तो उसे ठीक लें। उन्होंने डा. राजौरा से कहा कि नागरिक अस्पताल में बेकार पड़े सामान की निलामी करवा लें ताकि अस्पताल परिसर साफ सुथरा रहे। बैठक में उपस्थित नगर निगम के सीएमओ डा. बह्मदीप संधु ने उपायुक्त को बताया कि एनएच-8 के दोनो ओर बने नाले में जल भराव होने के कारण इसमें मच्छर का लारवा उत्पन्न हो रहा है जोकि भविष्य में बड़ी समस्या बन सकता है। उन्होंने बैठक मे नाले को कवर करवाने का सुझाव दिया जिस पर उपायुक्त ने कहा कि वे एनएचएआई के अधिकारियों से बात करेंगे और इस दिशा में जल्द ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। बैठक में पीएमओ दीपा जाखड़, अर्बन नोडल अधिकारी डा.एम पी सिंह, एसएमओ डा. प्रदीप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related posts

कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरे हरियाणा में खिल रहा है कमल: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

कोरोना संक्रमण का असर: जिला प्रशासन ने आज 63 नए कंटैनमेंट जोन बनाए हैं और कुछ एरिए को कंटेनमेंट जोन हटाए भी हैं।

Ajit Sinha

जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने की चौथी अंतर-विभाग समन्वय बैठक की अध्यक्षता

Ajit Sinha
error: Content is protected !!