Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने विश्व बालश्रम दिवस की पूर्व संध्या पर किया पोस्टर का विमाचन

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:विश्व बालश्रम दिवस की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद सेक्टर 12 में डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने बालश्रम रोकने को लेकर पोस्टरों का विमोचन किया, इन पोस्टरों को पूरे शहर में लगाया जायेगा, ताकि बालश्रम जैसी कुरूती को खत्म किया जा सके। बता दें कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई विश्व बाल श्रम निषेध साप्ताहिक कार्यक्रम चला रही है जिसके तहत पोस्टर विमोचन किया गया है।



श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई 12 जून के दिन विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाने के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है जिसके तहत फरीदाबाद सेक्टर 12 कार्यालय पर डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने बालश्रम रोकने को लेकर पहले संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और फिर प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुकमणी के साथ मिलकर पोस्टरों का विमोचन किया। इन पोस्टरों पर बालश्रम रोकने के लिये संदेश दिया गया है। इन पोस्टरों को पूरे शहर में लगाया जाएगा । इस कार्यक्रम के दौरान डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय बालश्रम परियोजना फरीदाबाद की ईकाई बालश्रम को लेकर बेहतर कार्य कर रही है, हम विश्व बालश्रम दिवस पर शहर के स्लम क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र और बाजारों में बालश्रम रोकने के लिये रैलियां निकालेंगे और जागरूकता अभियान चलाएंगे ।इस कार्यक्रम में डिप्टी लेबर कमीश्नर सुधा चैधरी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर रुकमणी, भगत प्रताप, कमलेश, शाशिबाला, नारायण, अशोक और रामफल सहित अन्य अधिकारीगढ मौजूद रहे।

Related posts

फरीदाबाद: बैंक खातों में अपने लाखों -करोड़ों रूपए को सुरक्षित रखना हैं तो साइबर क्राइम के इन बातों का ध्यान जरूर रखें।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद :काम से लौट रही एक महिला को सरेआम दो लड़के उठा कर झाड़ियों में ले गए और कर दिया जबरन बलात्कार, केस दर्ज ।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ ; स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हुई फुल ड्रैस रिहर्सल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!