Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

हमलाबरों ने ढाबा संचालक पर चलाई दो राउंड गोलियां,पर वह तो बच गया. गोली मुश्लिम महिला को जा लगी।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : अग्रसेन पुलिस चौकी के अंतर्गत आज सुबह के वक़्त सेक्टर -2 के एक मकान पर बाइक सवार तीन हमलाबारों ने एक ढाबा संचालक के ऊपर पर गोलियां चला दी पर वह तो इस हमले में बाल -बाल बच गया पर वहां पर मौजूद एक मुश्लिम महिला की पैर में गोली लग गई। घायल महिला को सेक्टर -8 के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया हैं। जहां पर उसका ईलाज चल रहा हैं। इस वक़्त इलाके की पुलिस मौके पर हैं और इस घटना क्रम की जांच कर रहीं हैं।



मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र नामक शख्स सेक्टर -2, फरीदाबाद का ही रहने वाला हैं और सेक्टर -2 में ही एक ढाबा चलाने का कार्य करता हैं। आज सुबह वह अपने घर पर मौजूद था. ठीक उसी समय बाइक पर सवार होकर तीन हमलाबर आए और उस शख्स पर फायरिंग शुरू कर दी. चली गोली जब तक उसे लग पाती। वह वहां से भाग गया पर वह गोली वहां खड़ी एक मुश्लिम महिला की पैर में लग गई और वह महिला लहूलुहान हो गई। घायल महिला का नाम आतून हैं। पुलिस की माने तो हमलाबारों ने कुल दो राउंड गोलियां चलाई हैं। बताया गया हैं कि यह गोलियां रंजिशन चलाई गई हैं। इस वक़्त अग्रसेन पुलिस चौकी की पुलिस पूरे घटना क्रम की जांच मौके पर कर रहीं हैं।

Related posts

फरीदाबाद : लकवाग्रस्त महिला को थ्रोम्बोलाइसिस तकनीक से मिली नई जिंदगी डा. रोहित

Ajit Sinha

सीपी विकास अरोड़ा ने रावण दहन के कार्यक्रम में उपद्रह मचाने वाले को दबोचने के लिए1000 पुलिस कर्मी किए तैनात।

Ajit Sinha

नहीं थम रहा है रोडरेज का मामला, ऑटो के बाइक से टच होने पर हुआ विवाद, बीच बचाव करा रहे ऑटो चालक की मौत,आरोपित अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!