Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

नकली सीबीआई अधिकारी बनकर शख्स का अपहरण करने, लाखों रुपए व 300 ग्राम सोना ऐंठने के एक आरोपी गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : सेक्टर -9 थाना पुलिस ने आज एक नकली सीबीआई अधिकारी को दिल्ली के द्वारका के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया हैं। नकली सीबीआई अधिकारी पर एक शख्स का अपहरण करके उससे लाखों रुपए की नगदी व 300 ग्राम सोना ऐंठने का आरोप हैं। शिकायतकर्ता को झूठे केस में फंसाने के एवज में 50 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इस प्रकरण में पुलिस ने तीनों नकली सीबीआई अधिकारीयों के खिलाफ विभन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की माने तो वारदात में शामिल गाडी को भी बरामद कर लिया गया हैं। इस मामले में अभी भी दो नकली अधिकारी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं और रिमांड के दौरान ठगे गए नगदी और गहने बरामद की जाएगी।

एसएचओ बसंत कुमार का कहना हैं कि निशांत वर्मा, उम्र 30 साल निवासी मकान नं.510, सैक्टर-9 ए,गुरुग्राम ने थाने में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि बीते 3 जुलाई 2019 को प्रात करीब 5 बजे 2 शख्स उनके घर पर आए,जिन्होने अपने आप को दिल्ली से सीबीआई अधिकारी बतलाया और उन्होनें डराते व धमकाते हुए कहा कि तुम्हें झूठे केस में फसा देगे। उसके बाद उन्होनें उस पर दबाव बनाकर उससे मोबाईल फोन, लैपटोप व बैंक की पासबुक मंगवा ली और उसे जबरदस्ती गाङी में बिठा लिया। गाङी में एक और शख्स पहले से बैठा हुआ था। उनका कहना हैं कि गाङी में बिठाने के बाद गाङी में उसके साथ बैठे तीनों लोगों ने उसको नीचे की तरफ दबोच लिया, जिसके कारण उसको यह पता नही चला कि उसे कहा ले जा रहे है। उसके बाद अपने आपको सीबीआई अधिकारी बताने वाले तीनों लोग उसे एक फ्लैट में ले गए और उसे डराते धमकाते हुए कहा कि तुझे ऐसे झूठे केस में फसा देगें कि 10 साल के लिए जेल जाना पङेगा और यदि ऐसे केस से बचना है तो तुझे 50 लाख रुपए देने होगें। उसके बाद उसने अपने पिता को फोन किया और शिव मूर्ती के पास 2 लाख रुपए नगद व करीब 300 ग्राम गोल्ड लाकर इन नकली सीबीआई अधिकारियों को दे दिया। इसके बाद अपने आप को सीबीआई I अधिकारी बताने वाले शख्स उसे सोहना, गुरुग्राम ले गए जहां पर उसका बैंक में खाता था। वहां पर उन लोगों ने उस पर दवाब बना उसके बैंक खाते से 85000/- रुपए निकलवा लिए और उसे उसका लैपटोप, मोबाईल व बैंक पासबुक देकर छोङ दिया।



उनका कहना हैं कि पीड़ित निशांत वर्मा की शिकायत मिलने के बाद तुरंत तीनों नकली सीबीआई अधिकारीयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद उन्होनें इस केस आरोपियों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की जोकि तत्परता से जांच और इस केस में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक नकली सीबीआई अधिकारी की पहचान की जिसका नाम राज कुमार निवासी मकान न. बी -89 ,सेक्टर -8 ,द्वारका,दिल्ली हैं को आज गिरफ्तार कर लिया और वारदात में शामिल गाडी को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया हैं। उनका कहना हैं कि पकड़े गए नकली सीबीआई अधिकारी राज कुमार को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस ने अगले तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया हैं। इस दौरान पुलिस उससे गहनता से पूछताछ करेगी और उसके दो और साथियों को गिरफ्तार करेगी और शिकायत कर्ता से लिए गए लाखों रुपए व 300 ग्राम सोना भी बरामद करेगी और कहा -कहा इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया हैं यह भी जानने की कोशिश करेगी।

Related posts

फरीदाबाद: रंगदारी के 50 लाख मिनी स्वीट्स कॉर्नर के मालिक से लेने आया था, क्राइम ब्रांच -48 ने रंगे हाथों धर दबोचा।

Ajit Sinha

3 कॉन्ट्रैक्ट किलरों ने 300000 रूपए लेकर मूंगफली के थोक व्यापारी की पेपर कटर से गला काट कर की थी हत्या-अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद:पति को सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर महिला से किडनी ट्रांसप्लांट कराने की जांच, एसीपी ओल्ड करेंगें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!