Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

प्रयास वैलफेयर एसोसिएशन ने 6000 बच्चों को किताबें,1000 बच्चों जूते बांटें

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:प्रयास सोशल वेलफेयर सोसयटी ( रजि०) ने प्रयास वेलफेयर भवन सेक्टर-64 ,बल्लभगढ़, फरीदाबाद ने अपना 20 वां वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया। प्रयास में पढ़ रहे 6000 बच्चों को फ्री कोपी किताबेँ ,बेग, वर्दी, जूते व मोजे का वितरण किया गया। संस्था के प्रधान रमेश कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का गुलदस्तों भेंट कर स्वागत किया एवं अपने अभिभाषण में संस्था का परिचय देते हुए कहा कि प्रयास संस्था द्वारा विभिन्न स्थानों पर स्थित स्कूलों के 51 केंद्रों पर 6000 आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों को पूरी तरह से नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही हैI उन्होंने यह भी बताया कि प्रयास वेलफेयर भवन में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर में कम्प्यूटर, ब्यूटीशियन , टेलरिंग एवं इलेक्ट्रीशियन आदि कोर्स चल रहे है एवं 6 एलोपैथिक डिस्पेंसरी फरीदाबाद के विभिन्न स्थानों पर चल रही है। एक मोबाइल डिस्पेंसरी भी चल रही है। हम पहले शिक्षा ,संस्कार व स्वस्थ पर ध्यान देते थे परन्तु अब बच्चों को स्वावलंबी बनाने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम एवं सभी को ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर पर्यावरण के संरक्षण के लिए कहा और उन्होंने अपने व अपने परिवार की तरफ से 125 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली। उन्होंने प्रभुरूप दान दाताओं का भी आभार प्रकट किया ।

समारोह के मुख्य अतिथि नरेंद्र गुप्ता ने जो स्टेट कोषाध्यक्ष बी .जे .पी. एवं चेयरमैन स्टायारिक चेम ने 100 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली.विशिष्ट अतिथि संजय गुप्ता, निर्देशक स्काई मैप फार्मास्यूटिकल, अध्यक्ष रोटरी क्लब, फरीदाबाद – ग्रेटर, उन्होंने प्रयास चेरेटीबल डिस्पेंसरी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां सदा के लिए मुफ्त देने की घोषणा की और उन्होंने कहा कि प्रयास के आगामी प्रोजेक्ट में मैं अपना पूरा सहयोग देने के लिए हमेशा तत्पर हूं। के.के मित्तल, आई.आर.एस. आयुक्त इनकम टैक्स ,अपील फरीदाबाद . इन्होंने बहुत अच्छा संदेश देते हुए कहा कि हमारे हिन्दू शास्त्रों में विद्या दान एक महा दान माना जाता है। इसलिए मैं आए हुए सभी अतिथिगणों से यह निवेदन करना चाहता हूं कि वे सभी इस दान में अपना अपना सहयोग अवश्य दें। राकेश गुप्ता,प्रयास कोषाध्यक्ष , इन्होंने 100 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली,अनिल जिंदल,उपाध्यक्ष,उन्होनें भी 100 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली,एम.पी. रुंगटा उद्योगपति , चेयरमैन कॉस्मो इंडस्ट्री , उन्होनें 25 बच्चों को पढ़ाने की ज़िम्मेदारी ली,जे.पी. मलहोत्रा डी. एल. एफ एसोसिएशन अध्यक्ष ने 13 बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया,एच. एल. भूटानी, उपाध्यक्ष प्रयास सोशल वेलफेयर सोसइटी व महेंद्र मेहतानी जो कार्यकारी सदस्य है उन्होंने 25 बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया,सिंगर कंपनी की तरफ से सी.एस.आर की हैड अल्पना व उनकी टीम एवं विकास कुमार,सचिव, रेड क्रॉस सोसाइटी , फरीदाबाद ने मिलकर प्रयास के व्यवसायिक केन्द्रो को आधुनिकरण करने का वादा किया।



इस अवसर पर प्रयास के विद्यार्थियों ने ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमे से नुक्कड़ नाटक ( कोमल हूं कमजोर नहीं) को दर्शकों एवम् अतिथियों द्वारा खूब सराहा गया.सतीश फौगाट ने प्रयास की शाम में पढ़ने वाली 251 छात्राओं को सुबह के स्कूल मे दाखिला देकर मुख्य धारा मे जोड़ेंने का कार्य किया है.के.सी. लखानी, चेयरमैन, लखानी अरमान ग्रुप की तरफ से 1000 जोड़ी जूते प्रयास के बच्चों को दिए गए, नरेश अग्रवाल ने 50 बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी ली,एम.एल. गुप्ता संथापक ,चेयरमैन की अनुपस्थिति मे सी. ए. तरुण गुप्ता, प्रयास के सचिव ने लिखित सन्देश को पढ़ते हुए बताया कि 20 वे वार्षिकोत्सव की बहुत बधाई व् प्रयास की मैनेजमेंट बहुत अच्छे से कार्य कर रही है। सभी अतिथिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद किया। तरुण गुप्ता ने मंच बखूबी संभाला एवम् सभी से प्रार्थना की कि इस शिक्षा के इस महाकुम्भ मे सभी अपना अपना योगदान जरूर करें जो कि 1 बच्चे का खर्चा 4000 प्रति वर्ष है। उन्होंने बताया कि आज 750 बच्चों की शिक्षा का प्रबंध आए हुए इन महानुभावो द्वारा किया गया.प्रयास के प्रांगण मे आए हुए सभी अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया.समारोह मे आए हुए अन्य गणमान्य अतिथि एस.के गोयल, डायरेक्टर -स्टार वायर , डी.पी. मित्तल ,एच्. अस मालिक,जे.पी मल्होत्रा, के. के. गुप्ता,पवन कुमार गुप्ता,विधु ग्रोवर,एस.एस गोसाई,सुरेश गुप्ता,अजय जोनेजा,सुरेंदर गेरा, पूजा बंसल,सुरिंदर बंसल, आर.सी. गुप्ता-एम. डी.आर.पी. अस,राजेश अग्रवाल, आदित्या मित्तल,संजीव मित्तल, सुपर ऑटो,मितसो ग्रुप, प्रदीप शर्मा,सेंटियाल सिक्योरिटीज इत्यादि। राकेश गुप्ता, रिटायर जी .एम ,ओबीसी बैंक ने वार्षिक उत्सव समारोह वहुत अच्छे से आयोजित किया,अभी आर. एस रावत जी रिटायर वाईस प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज -गर्ल सेक्टर 8 ने प्रयास के वोकेशनल हेड के रूप में जॉइन किया है।

Related posts

डीसीपी (हेड कवाटर )निकिता गहलौत ने आज 38 पुलिस कर्मियों के तबादले किए हैं.ज्यादा महिला पुलिस कर्मी शामिल हैं।

Ajit Sinha

अच्छी खबर: फरीदाबाद जिले में 43 कोरोना संक्रमित केस घट कर कुल 14 केस रह गई हैं, 29 मरीज ठीक हुए हैं: डा. राम भगत  

Ajit Sinha

फरीदाबाद:दिल्ली के कालका में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में प्रशांत शर्मा ने गोल्ड मैडल हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!