Athrav – Online News Portal
उत्तर प्रदेश

आगरा:लखनऊ से दिल्ली आ रही यात्रियों से भरी बस नाले में गिरी, 29 लोगों की मौत, दो दर्जन लोग घायल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह एक बस हादसे का शिकार हो गई. ये बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी, तभी आगरा के झरना नाले में जा गिरी. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई.पुलिस और बचाव दल मौके पर मौजूद है.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रियों की मौत पर दुख जताते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.बस अवध डिपो की थी जो लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. घटना के बाद यूपी रोडवेज ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है.मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं.



राहत बचाव का काम जारी है. बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे.घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सुबह 5.30 बजे यह घटना हुई. एत्तमादपुर इलाके में झरना नाले में यह बस अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमें अब तक 29 लोगों की मौत की खबर है.आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं. पास के अस्पतालों में जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.मुख्यमंत्री ने डीएम और एएसपी को राहत और बचाव का काम तेजी से निपटाने का निर्देश दिया है.

एत्तमादपुर थाना सीमा के अंतर्गत चौहान गांव के पास सुबह करीब 4:30 बजे यमुना एक्सप्रेस वे पर उस समय चीख-पुकार मच गई जब सवारियों से भरी बस हाईवे के बीच में बनी जगह से हो कर झरना नाले में गिर गई. घटना की सूचना पाकर थाना एत्तमादपुर सहित तमाम पुलिस थानों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी क्रेन से राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया. सूचना के बाद डीएम आगरा एनजी रवि कुमार और एसएसपी बबलू कुमार भी मौके पर पहुंच गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस लखनऊ से दिल्ली आ रही थी. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है.

Related posts

मथुरा : आलू के फसल बर्बाद, कर्ज ना चुकानें की वजह से एक और किसान ने फांसी लगा कर की आत्महत्या।

Ajit Sinha

दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. फोन पर वीडियो देखकर बच्चे को जन्म देने की कोशिश, युवती की मौत

Ajit Sinha

मैनपुरी :*दलाई लामा के कार्यक्रम में पहुंची अपर्णा यादव* पूर्व,मुख्यमंत्री की छोटी बहु अपर्णा यादव ने दलाई लामा का लिया आशीर्वाद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!