Athrav – Online News Portal
Uncategorized

सपा-भाजपा पर जमकर बरसी मायावती

 सवांददाता, मुरादाबाद : बसपा सुप्रीमो मायावती ने मुरादाबाद के मझोला में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए भाजपा और सपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भाजपा दिल्ली जैसे छोटे राज्य की कानून व्यवस्था को संभाल नहीं सकती है तो उत्तर प्रदेश जोकि दिल्ली से कई गुना बड़ा है उसे कैसे संभाल सकती है। मायावती ने कहा कि अगर आप लोग भाजपा और अन्य विरोधी पार्टियों के हथकंडे से सावधानी बरतते हैं तो बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से जीत हासिल करेगी और प्रदेश को एक बार फिर से बेहतर शासन देने का काम करेगी।

  • महिला शिक्षकों को उनके घर वाले जिले में ट्रांसफर किया जाएगा।
  • शादीशुदा पत्नियों की पोस्टिंग उनके पति के इलाके में कर दी जाएगी।
  • पुलिसकर्मियों के अवकाश नगदीकरण को फिर से बहाल किया जाएगा।
  • पुलिसकर्मियों को पहले से ही अवगत करा देना चाहती हूं कि उनके तबादलों से संबंधित  बॉर्डर स्कीम को खत्म कर दिया जाएगा।
  • हर स्तर पर कानून द्वारा कानून का राज स्थापित किया जाएगा।
  • हमारी सरकार में लोगों का पलायन नहीं होने दिया जाएगा।
  • हम सरकार में आएंगे तो किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
  • गन्ना किसानों की बकाया राशि का जल्द ही भुगतान कराया जाएगा।
  • हर वर्ग से जुड़े लोगों का पूरा ध्यान रखा जाएगा जिन पीड़ित लोगों की सपा सरकार में एफआईआर दर्ज नहीं की गई उन्हें फिर से न्याय दिलाया जाएगा
  • प्रदेश में किसी भी जाति और धर्म से जुड़े लोगों को जबरदस्ती अपराधी बनाकर जबरदस्ती जेलों में कैद करके रखा है उन मामलों की समीक्षा की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद उन्हें रिहा कर दिया जाएगा। इन सभी को जेल के पीछे भेज दिया जाएगा, जहां मेरी सरकार में इन लोगों की असली जगह होती है।
  • बसपा की सरकार बनने पर पहले सपा के गुंडों, माफियाओं, अपराधियों का सफाया कर दिया जाएगा।
  • आपको अपने हितों के लिए बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना बहुत जरूरी है।
  • भाजपा को वोट देने का मतलब अपने ही आरक्षण के खिलाफ वोट देना है।
  • इसे बचाने के लिए प्रदेश में खासकर दलितों, आदिवासियों और अन्य वर्गों को भाजपा को वोट नहीं देना है
  • हमे खास सूत्रों से यह खबर मिल रही है कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनते ही आरक्षण को कभी भी खत्म कर देगी।
  • प्रदेश में किसी भी जाति या धर्म से जुड़े लोगों को वर्षों से जेल में जबरदस्ती रखा गया है उनकी समीक्षा की जाएगी और निर्दोष लोगों को रिहा कर दिया जाएगा।
  • अपराधियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा।
  • बसपा की सरकार बनते ही सपा के जंगलराज का सफाया कर दिया जाएगा।
  • बसपा की अकेले ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है, जिसे भाजपा ने अंदर ही अंदर स्वीकार कर लिया है।
  • सपा की सरकार आते ही जुल्म और अपराध पहले की तुलना में और अधिक बढ़ जाएंगे।
  • अगर आपने वोट देने में थोड़ी सी चूक की तो भाजपा और सपा फिर से सरकार में आ जाएगी

Related posts

यादव सभा द्वारा आगामी 14 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

Ajit Sinha

महेंद्रगढ़ : पूर्व सैनिकों के लिए वार्षिक पेंशन अदालत आज

Ajit Sinha

BSNL : अब 36 रुपये में पाएंगे 1GB डेटा

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x