अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने आज पल्ला इलाके में जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई को भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया। खबर के मुताबिक तीन अर्थमूभर मशीनों की सहायता से एक दर्जन से अधिक दुकानों को तोडा गया हैं। कानूनी नियमों को मजाक समझने वाले निर्माणकर्ता की दुकानों को तोड़ कर सबक सिखाया गया हैं। नगर निगम का तोड़फोड़ का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त महिपाल सिंह का कहना हैं कि आज पल्ला इलाके में तक़रीबन 14 दुकानें अवैध रूप से बनाई जा रही थी जिसे रोकने के लिए सम्बंधित विभाग के एसडीओ सुशील कुमार और भवन निरीक्षक डी. के.सोलंकी ने निर्माणकर्ता को कई नोटिस दिए वावजूद इसके वह अपना निर्माण कार्य जारी रखा और उसने तक़रीबन 14 दुकानें बना ली जिसे आज उनकी टीम ने तीन अर्थमूभर मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया।
उनका कहना हैं कि तोड़फोड़ की इस कार्रवाई के दौरान वह स्वंय डियुटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे जबकि तोड़फोड़ की देखरेख एसडीओ सुशील कुमार , भवन निरीक्षक डी. के. सोलंकी , मनीष सहरावत कर रहे थे हालांकि भारी पुलिस बल का नेतृत्व पल्ला थाने का एडिशनल एसएचओ नरेंद्र कुमार कर रहे थे।