Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

डोमिनोज़ पिज़ा कंपनी के मैनेजर से लेपटॉप,एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन छीनने वाले 4 लूटेरों को किया गिरफ्तार।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : सोहना इलाके में कार में सवारी को बिठा कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देकर लूटपाट व छीना झपटी करने वाले एक गिरोह के 4 सदस्यों को अपराध शाखा ,सोहना पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं,पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सोहना में दर्ज एक मुकदमे में गिरफ्तार किए हैं। आज सभी आरोपियों को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से सभी आरोपियों 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैं। इस दौरान और कितने वारदातों को अंजाम दिया हैं के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी और लुटे गए सामानों को बरामद किया जाएगा।

इंचार्ज सतेंद्र रावल का कहना हैं कि बीते 19.जुलाई को थाना शहर सोहना में सतपाल निवासी शेखपुरा, थाना सिटी पलवल ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि वह डोमिनोज़ पिज़ा में जिला मैनेजर के पद पर नौकरी करता है और उसे भिवाड़ी अलवर की जगहों के काम दिए हुए है। उनका कहना हैं कि बीते 18 जुलाई को वह ऑफिस के काम से अलवर गया हुआ था और वापिस 9:30 बजे रात को सोहना पहुंचा। वहां पर अंबेडकर चौक से पलवल घर जाने के लिए सवारी का इंतजार कर रहा था तभी एक सफेद रंग की मारुति की गाड़ी आई उसमें ड्राइवर सहित तीन लोग पहले से बैठे थे और पलवल जाने के लिए कहने लगे तभी एक आदमी और पलवल के लिए बैठ गया। 5-7 मिनट चलने के बाद कुछ ही दूरी पर कार में बैठे चारों लड़कों ने उसके साथ मारपीट की और कट्टा दिखाकर लूटपाट करने व टायर का पाना ,लात घुसे मारना शुरू कर दिया।



उसके द्वारा शोर मचाने पर इसके मुंह में कपड़ा डाल दिया और आंखों पर पट्टी बांध दी तथा सीट के नीचे डाल लिया और उसका मोबाईल फोन, बैग जिसमें लैपटॉप व पर्स था छीन लिया लगभग 30 मिनट के बाद किसी अज्ञात खेतों व जंगलो मे ले जा कर व डरा धमका कर उसका एक्सिस बैंक का एटीएम का पिन नंबर पूछा और balance पूछा और दो लड़कों के साथ खेत में आंखों पर पट्टी और हाथ-पैर बांधे खेत में छोड़ दिया। उसके बाद दो लड़कें एटीएम से पैसे लेने चले गए। करीब 2 घंटे बाद वह लोग वापिस आए तथा उसे दोबारा से गाड़ी में डाल लिया और आपस में बातचीत कर रहे थे कि 55000 रुपए निकाल लिए हैं और 50000/- रुपए और लेने हैं और उससे PayTM व online transfer के बारे में पूछने लगे । उसने मना कर दिया तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकीयां दी और उसको 2 घंटे तक गाड़ी में इधर-उधर घुमाने के बाद सुबह करीब 4 बजे सुनसान जगह पर छोड़ कर चले गए।
उनका कहना हैं कि इस केस की गंभीरता लेते हुए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की और उनकी टीम ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चारों अपराधियों की सबसे पहले पहचान की और एक एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम शाहरुख़ निवासी घासेङा, थाना नुंहू, जिला नुंहू, फुरखान निवासी घासेङा, थाना नुंहू,जिला नुंहू,जाहिर व हनीफ निवासी गाँव नाई थाना बिच्छौर,जिला नुंहू बताया। उनका कहना हैं कि इस केस की गंभीरता लेते हुए उन्होनें एक विशेष टीम गठित की और उनकी टीम ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चारों अपराधियों की सबसे पहले पहचान की और एक एक करके सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम शाहरुख़ निवासी घासेङा, थाना नुंहू, जिला नुंहू, फुरखान निवासी घासेङा, थाना नुंहू, जिला नुंहू, जाहिर व हनीफ निवासी गाँव नाई थाना बिच्छौर, जिला नुंहू बताया।

Related posts

प्रेमिका के साथ शादी में बाधा बन रही, पत्नी की हत्या करने वाले आरोपित पति अरेस्ट

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: स्टेट विजिलेंस ने आज 20000 रूपए रिश्वत लेने के आरोप में कानूनगो को किया गिरफतार

Ajit Sinha

पहले शख्स की गला घोंट कर हत्या कर दी, हत्या हादसा लगे इसलिए उसकी लाश को रेलवे लाइन पर फेंक दिया, दो अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!