अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सावन का महीना बारिश का महीना होता हैं जैसे की आप सभी को मालूम हैं ऐसे में सांप एंव जहरीला जानवरों को निकलना लाजमी हैं। ऐसे में स्वंय और अपने छोटे बच्चों को घर से बाहर निकलते और पार्कों में खेलते वक़्त अवश्य ध्यान में रखे। अन्यथा कोई भी जहरीला सांप एंव गोह का शिकार हो सकता हैं, जोकि उन सभी के लिए जानलेवा साबित हो सकता हैं। यह कहना हैं प्रमुख समाजसेवी सरदार कुलदीप सिंह का।
कुलदीप सिंह का कहना हैं कि आज दोपहर में उनके दोस्तों का मोबाइल फोन पर एक फोन आया की ग्रीन फिल्ड कालोनी के मकान न. 1666 , ब्लॉक ए के गेट के नीचे बने एक जाली में एक बड़ा सा पूछ दिखाई दिया जिससे उसे लगा की कोई बड़ा जहरीला सांप हो सकता हैं। इसके बाद उन्होनें तुरंत सपेरे सचिन को फोन करके वहां भेज दिया.वहां पर सपेरा सचिन बिल्कुल सांप पकड़ने के तरीके से उसे पकड़ लिया। उनका कहना हैं कि इस गोह के लाड इतना जहर होता हैं किसी इंसान के ऊपर पड़ जाए या किसी शख्स को गलती काट ले तो वह इंसान लकवा जैसे बिमारी से ग्रस्त हो जाता हैं। ऐसे में जरुरत हैं आमजनों को सड़कों एंव पार्कों में नीचे की तरफ देख कर चले और जहरीले सांप , गोह व अन्य जानवरों से बच कर चले। उनका कहना हैं कि पकड़े गए गोह को सपेरे सचिन ने तिलपत के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया।