अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:स्वतंत्रता दिवस नजदीक आते ही देशभर में आजादी का जश्न शुरू हो जाता है। इसी को देखते हुए मानव रचना शैक्षणिक संस्थान में ‘आजादी 73’ का आयोजन किया गया। मानव रचना डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में थिएटर सोसाइटी के सदस्यों ने प्ले प्रस्तुत किया, इसके अलावा डांस और फैशन सोसाइटी की ओर से डांस, लाइव बैंड, लाइव आर्ट, रैंप वॉक प्रस्तुत किया गया। सभी छात्र आजादी के गनों पर झूम उठे।
मानव रचना के डीजी डॉ. एनसी वाधवा ने कहा, इस तरह के आयोजन से छात्रों में देशभक्ति का जज्बा बढ़ता है। उन्होंने कहा, स्वतंत्रता केवल सूचना या बोलने की आजादी नहीं है, यह खुद को और समाज के लिए बेहतर चुनने और बेहतर करने की स्वतंत्रता है।इस कार्यक्रम में एमआरआईआईआरएस के प्रो वीसी डॉ. एमके सोनी, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर गुरजीत कौर चावला समेत कई फैकल्टी मेंबर्स और करीब 500 छात्रों ने हिस्सा लिया।