Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

नगर निगम प्रशासन ने आज नहरपार सहित दो जगहों पर अवैध रूप से बन रहे मकानों व वर्कशॉप को तोडा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम व डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज संयुक्त रूप से भारी तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें दो रिहायशी निर्माण व एक वर्कशॉप शामिल हैं। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद थी। डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार की माने तो वह जल्द ही कलोनिनाइजरों व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ इलाके के थाने में मुकदमा दर्ज कराएंगें।

निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह का कहना हैं कि आज उनकी टीम ने बल्लभगढ़ में एक पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से वर्कशॉप बनाया जा रहा था। जिसे उनकी मौजूदगी में उनकी टीम ने अर्थमूभर मशीन की सहायता से भारी पुलिस के साए में ध्वस्त कर दिया। उनका कहना हैं कि इस के बाद नहरपार के सेक्टर -88 के पास कलोनिनाइजरों के द्वारा विकसित किए गए अवैध कालोनी में दो मकानें अवैध रूप से बनाई जा रही थी,जिसे डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार ने कई दफा निर्माण करने से रोक भी दिया था. वावजूद इसके निर्माणकर्ताओं ने रातों-रातों छत डाल दिया। जिसे आज डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार के साथ मिलकर उन्होनें अर्थमूभर मशीन की सहायता से दोनों निर्माणधीन मकानों को ध्वस्त कर दिया।



इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महिपाल सिंह मौजूद थे, जबकि तोड़फोड़ की देखरेख ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम विभाग के तोड़फोड़ विभाग के एसडीओ सुशील कुमार कर रहे थे। उधर , डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि सेक्टर -88 में जो दो मकानें तोड़ी गई हैं उसे उन्होनें कई दफा निर्माण करने से रोका था। वावजूद इसके निर्माणकर्ताओं ने रातों रातों मकानों के ऊपर छत डाल दिया। इस कारण से आज नगर निगम के साथ मिलकर निर्माणधीन रिहायशी मकानों को ध्वस्त कर दिया गया हैं जल्द ही कलोनिनाइजरों व अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ इलाके के थाने में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने पकड़ी 3 गाड़ियां – लगभग 60 लाख जीएसटी चोरी का किया खुलासा, मालिक नहीं आ रहे गाड़ी लेने

Ajit Sinha

सूरजकुंड मेला परिसर में दिवाली उत्सव में 12 साल से कम उम्र के बच्चों की टिकट व पार्किंग रहेगी फ्री : एमडी सिन्हा

Ajit Sinha

फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने सील किए गए दुकानों व होटल के सील तोड़ने वाले 17 लोगों के खिलाफ शिकायतें सीपी को दी,लिस्ट पढ़े ।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!