अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज एक अंतर्राष्टीय सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया हैं इस गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं उसके कब्जे से पुलिस ने साढ़े 5 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं। यह दिल्ली -एनसीआर व बिहार में नकली नोट चलाने का कार्य करता था। यह नकली नोट पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में लाया जा रहा हैं।यह खुलासा आज डीसीपी ,स्पेशल सेल पी. के. कुशवाह ने किया हैं।
डीसीपी पी. के कुशवाह का कहना हैं कि उनकी स्पेशल टीम ने आज असलम (नेपाली) उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर -18 ,बीरगंज ,जिला परसा ,नेपाल से 2000 – 2000 के साढ़े पांच लाख के नकली भारतीय करेंसी को बरामद किए हैं। आरोपी असलम ने पूछताछ के दौरान बताया कि यह नकली करेंसी पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते दिल्ली-एनसीआर व बिहार में सप्लाई किया जाता हैं। उसने यह भी बताया कि पकिस्तान से दाऊद इब्राहिम भारतीय करेंसी को छापता हैं और नेपाल से रक्सौल के रास्ते भारत में भेजता हैं,उसे कहा गया था कि किसी को दाऊद इब्राहिम के बारे में बताएगा तो उसके माता-पिता को जान से मार दिया जाएगा। पकडे गए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया