Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव मवई व तिलपत में अवैध कालोनियों में बने अवैध निर्माणों को तोडा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डीटीपी इंफोर्स्मेंट ने आज गांव मवई व तिलपत में अवैध रूप से विकसित किए जा रहे 5 अवैध कालोनियों में जबरदस्त तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान दो अलग -अलग थानों की पुलिस मौजूद थी। आज जो अवैध तोड़े हैं उनमें रोड नेटवर्क, प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय,रिहायशी निर्माणधीन मकानें, आद्यौगिक निर्माण , डीपीसी व बाउंड्रीवाल शामिल हैं।



डीटीपी इंफोर्स्मेंट नरेश कुमार का कहना हैं कि आज उनकी टीम ने गांव मवई व तिलपत में करीब 10 एकड़ जमीनों पर कलोनीनाजरों के द्वारा 3 अवैध कालोनियों को विकसित किए जा रहे थे जिनमें अवैध रूप से 6 रिहायशी निर्माणधीन मकानें, बाउंड्रीवाल, 40 डीपीसी, आद्यौगिक निर्माणधीन निर्माण व एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय को एक अर्थमूभर मशीन की सहायता से तोड़ दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान थाना पल्ला व खेड़ीपुल की पुलिस मौजूद थी। उनका कहना हैं कि इस तोड़फोड़ के दौरान वह स्वंय ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में मौजूद थे। जबकि तोड़फोड़ की देखरेख कनिष्ठ अभियंता प्रदीप कुमार कर रहे थे।

Related posts

डायल 112 के माध्यम से दी जा रही सुविधाएं व सेवाएं हुई और अधिक प्रभावी, रिस्पांस टाइम 15 मिनट से घटकर हुआ 8 मिनट

Ajit Sinha

टॉयकैथॉन 2021 के दौरान पीएम मोदी के साथ बातचीत के लिए चुने गए 6 नोडल सेंटर में से मानव रचना एकमात्र विश्वविद्यालय

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: सेवानिवृत्त नौकरी का अहम हिस्सा : डीआईपीआरओ राकेश गौतम

Ajit Sinha
error: Content is protected !!