अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली : रोहिणी थाना पुलिस ने आज एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया हैं। इस गिरोह कूल 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 4 चेक बुक, एटीएम कार्ड, दस्ताबेज फर्जी बैंक खाता के साथ आदि सामान बरामद किए हैं। इन सभी आरोपियों के ऊपर फर्जीबाड़े के कुल 30 मुकदमें दर्ज हैं। इन सभी पर आमजनों से कुल 13 करोड़ के धोखाधड़ी करने का आरोप हैं।
दिल्ली रोहिणी, डीसीपी एस.डी. मिश्रा का कहना हैं कि रोहिणी पुलिस की विशेष टीम ने आज एक फर्जी कॉल सेंटर चलाने के मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किए हैं.जिन्हें गिरफ्तार किए गए हैं, उनके नाम प्रभात सिंह,रुपेश उर्फ़ राजपूत, जितेंद्र सिंह उर्फ़ बाबू ,रोबिन माधव,दिलीप सिंह, विशाल, रंजन गर्ग, विक्की धवन,राज कुमार उर्फ़ रंजन वर्मा, राम गोपाल,जितेंद्र सिंह हैं। उनका कहना हैं कि यह लोग चार प्रदेशों के विभिन्न जिलों में कॉल सेंटर के जरिए 225 लोगों से धोखाधड़ी किए हैं जिनमें आमजनों को पिछले दो सालों में 13 करोड़ रुपए से अधिक का चुना लगाए हैं।
उनका कहना हैं कि पकड़े गए सभी आरोपियों पर साजिश के तहत जालसाजी व धोखाधड़ी करने के कुल 30 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें रोबिन पर दो मुकदमें, जितेंद्र पर दो मुकदमें, रंजन गर्ग पर दो मुकदमें, विशाल पर दो मुकदमें, दिलीप पर दो मुकदमें,विक्की पर 7 मुकदमें ,राजकुमार पर तीन मुकदमें, रुपेश पर चार मुकदमें, जितेंद्र पर तीन मुकदमें ,प्रभात पर एक मुकदमें व राम गोपाल पर दो मुकदमें दर्ज हैं।