Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

पानीपत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन झपटमारों को पकड़ा, एक झपटमार के पैर में लगी गोली।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़ :हरियाणा पुलिस पानीपत सीआईए  ने स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोंह के तीन बदमाशों को देर रात दो  बजें मुठभेड़ के बाद काबू करने मे बड़ी सफलता हासिल की। आरोपियों ने पिस्तौल से पुलिस टीम के उपर दो राउंड फायर किए, वही अपने बचाव में  पुलिस टीम ने आरोपियों पर तीन राउंड  फायर किए । आरोपियों की पहचान मंगल निवासी बिरालीयन, विक्की व राहुल निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना, जिला शामली उत्तरप्रदेश  के रूप मे हुई। मौके पर आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो देशी पिस्तौल 315 बौर, दो खाली खोल, एक चाकु व एक स्पलेंडर बाइक बरामद की हैं। प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ मे आरोपियों ने जिला पानीपत मे विगत दिनों चैन स्नैचिंग की 3 व बाइक चोरी करने की करीब 50 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया हैं। गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।

उप पुलिस अधीक्षक बिजेन्द्र सिंह ने आज सीआईए-वन स्टाफ मे प्रेसवार्ता कर प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अपराध व अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा के उद्देश्य से आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान  सीआईए-वन की टीम सघंन प्रयासरत है। देर रात सीआईए-वन टीम प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली की स्नैचिग व बाइक चोरी की वारदात कों अजाम देने वाले गिरोंह के तीन सदस्य बाइक पर सवार हो काबड़ी रोड़ एंबिएंस सीटी के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे घूम रहे है। इस विशेष सूचना के आधार पर उन्होने अपनी टीम के साथ आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर दबिश  दी तो आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को देखते ही पुलिस टीम पर पिस्तौल से दो फायर करते हुए पैदल ही भागने की कोशिश की, वही पुलिस टीम ने भी अपना बचाव करते हुए आरोपियों  पर तीन राउंड  फायर करते हुए मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को मौके पर ही दबोच  लिया । मौके पर आरोपियों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल, दो खाली खोल, एक चाकू व एक स्पलेंडर बाइक बरामद की गई हैं । आरोपियों की पहचान मंगल  निवासी बिरालीयन झिझाना, विक्की  निवासी खानपुर कला झिंझाना यूपी व राहुल  निवासी खानपुर थाना झिंझाना जिला शामली युपी के रूप मे हुई हैं ।



वही, मुठभेड़ के दौरान आरोपी मंगल के पैर मे एक गोली लगी जिसे उपचार के लिए खानपुर पीजीआई मे भर्ती करवाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना माडल टाउन में भारतीय दंड सहिंता  की धारा 307,34 व आर्म  एक्ट 25-54-59 के तहत मुकदमा नंबर 691/19 दर्ज कर प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि  वह चैन स्नैचिंग व बाइक चोरी की वारदातों को अजाम देने के लिए यहा पर प्लसर या अपाचे बाईक लूटने के लिए आए थे। आरोपियों ने जिला पानीपत मे चैन स्नेचिंग की तीन वारदातों के अतिरिक्त बाइक चोरी की करीब 50 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया। आरोपियों ने जिला पानीपत में भी  चैन स्नैचिंग की इन वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया हैं। आरोपियों ने थाना किला क्षेत्र के अंतर्गत 26 अगस्त 2019 की सुबह महिला के गले से चैन स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया। वारदात बारे विधा निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी पानीपत की शिकायत पर थाना मे भा.द.स की धारा 379ए के तहत मुकदमा नंबर 494/19 दर्ज है। शिकायत मे विधा ने बताया था कि  वह सुबह घर से रॉजीव कालोनी मे सतसंग के लिए निकली थी। करीब 6 बजै सलिम नाई की दुकान के पास पहुची तो पिछे से बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए। इसी प्रकार आरोपियों ने थाना चांदनी बाग क्षेत्र के अतर्गत 31 अगस्त 2019 की सुबह सैक्टर -12 में  घर के बाहर खड़े एक युवक के गले से सोने की चेन स्नैचिंग करने की वारदात को अंजाम दिया।

वारदात बारे थाना मे अमित गोयल निवासी सैक्टर-12 की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379ए के तहत मुकदमा नंबर 841/19 दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने थाना चांदनी बाग क्षेत्र के अंतर्गत 24 अगस्त 2019 की सुबह सैक्टर-12 मे शिव मंदीर में  महिला के गले से सोने की चैन छिनने की वारदात को अजाम दिया। वारदात बारे थाना मे निर्मला  जिंदल निवासी सैक्टर-12 की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 ए के तहत मुकदमा नंबर 818/19 दर्ज है। निर्मला ने शिकायत मे बताया था कि  वह सुबह शिव मंदीर मे पूजा करने के लिए गई थी। जैसे ही वह मंदीर में  प्रवेश करने लगी तो पिछे से अज्ञात युवक उसके गले से सोने की चैन स्नैच कर फरार हो गया। इसके अतिरिक्त आरोपियों ने जिला पानीपत से विगत दिनों बाइक चोरी की करीब 50 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात को अजाम दे स्नैच की गई सोने की चैन व चोरी की बाइक बरामद करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए गिरफतार तीनों आरोपियों को आज अदालत   में पेश कर10 दिन‌‌ का पुलिस रिमांड लिया गया‌ है।

Related posts

पुलिस एंकाउंटर में 25 हज़ार का इनामी मेवाती गैंग का बदमाश अमीर घायल, दो फरार, ट्रैक्टर बरामद

Ajit Sinha

फरीदाबाद: फर्वेन्ट ग्लोबल एलेलपी कंपनी के अकाउंटेंट 10 लाख के कैश लेकर फरार- अरेस्ट , 10 कैश बरामद। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद के नए सीपी एडीजीपी ओ. पी. सिंह होंगें,10 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले, लिस्ट पढ़े।  

Ajit Sinha
error: Content is protected !!