Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद वीडियो

अखंड अष्टयाम सेवा समिति द्वारा आयोजित अखंड अष्टयाम के  कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोगों ने शिरकत की, देखिए वीडियो।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद :हरे रामा, हरे रामा हरे कृष्णा हरे कृष्णा की गूंज से सेक्टर-29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के हजारों लोग झूम उठे, दरअसल में हुनुमान मंदिर के प्रांगण में लगातार 24 घंटों तक चली इस अखंड अष्टयाम के कार्यक्रम में लोगों को यह दृश्य दिखने को मिला। संस्था के प्रधान वी. के. मिश्रा का कहना  हैं कि अखंड अष्टयाम ज्यादा त्तर बिहार व उत्तरप्रदेश में ही लोगों को देखने को मिलता पर आज के युवा पीढ़ी जो अपने गांव घरों से रोजी रोटी की तलाश में दूर आ गए उन्हें इस बारे में मालूम नहीं हैं इस उद्देश्य से अखंड अष्टयाम सेवा समिति,सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के द्वारा पिछले दो सालों  से अखंड अष्टयाम का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं,



ताकि इस अखंड अष्टयाम के बारे में उन युवाओं को पता चल सकें।  जिसमें सभी वर्ग के लोग काफी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं, उन्हें दूर रह कर अपने संस्कृति का अनुभव हो रहा हैं। उनका कहना हैं कि इसके  समापन के बाद हवन किया गया गया और इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अखंड अष्टयाम सेवा समिति के प्रधान वी.के. मिश्रा, महासचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष आर.बी. सिंह,राजा मांझी, ओ. पी तिवारी, महेंद्र पांडेय,अमित रावत,अमित द्विवेदी, सुरेश गुप्ता, संजय यादव, शिव लाल गुप्ता,बच्चा राय, ध्रुव तिवारी, बच्चा यादव, सुमन गिरी ,लवली यादव के अलावा आदि पदाधिकारी गणों ने अहम भूमिका निभाई हैं। 

Related posts

फरीदाबाद:सीपी विकास कुमार अरोड़ा ने 1 इंस्पेक्टर व 6 सब इंस्पेक्टरों को पुलिस लाइन से हटा कर इधर से उधर किए हैं।

Ajit Sinha

हे भगवान! पुलिस में जवान की कमी, नगर निगम में फण्ड की कमी, ऐसे में बरसात में होने वाली मुश्किलों से कैसे निपटेंगे प्रशासन

Ajit Sinha

आप प्रत्याशी धर्मवीर भड़ाना ने  दहलीज यात्रा निकाली और लोगों की दहलीज पर जाकर उनका सुख-दुख जाना। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!