Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

क्राइम ब्रांच ने एक शख्स को 6 देशी कट्टे और एक राइफल के साथ किया गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी उपलब्धि हैं: एसीपी क्राइम। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम : क्राइम ब्रांच ,सोहना की टीम ने अवैध हथियारों के निर्माण करने और बेचने के आरोप  में एक शख्स को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए हथियार तस्कर से पुलिस ने 7 अवैध हथियार बरामद किए हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम शमशेर सिंह ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।     

एसीपी शमशेर सिंह ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्राइम ब्रांच, सोहना इन्स्पेक्टर सत्येन्द्र रावल की टीम ने एक आरोपी उम्मर खान निवासी कैथवाडा थाना कैथवाडा ज़िला भरतपुर,राजस्थान उम्र 37 वर्ष को एक सूचना के आधार पर कुल 7 अवैध हथियारों के साथ वाटिका मोड़, सदर सोहना के इलाक़ा से गिरफ़्तार किया है जिस में से कुल 6 अवैध देशी कटटा 315 बोर व एक अवैध 12 बोर की राइफ़ल शामिल है। 



उनका कहना हैं कि आरोपी उम्मर खान इन हथियारों को बेचने की फ़िराक़ में आया था। आरोपी ख़ुद अवैध हथियार बनाने का काम करता है। और पिछले क़रीब 5/6 वर्ष से हथियार बनाता आ रहा था। अब तक क़रीब 700 अवैध हथियार बना चुका है।  पकड़े गए आरोपी को अदालत के संमुख पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा व अवैध हथियार बनाने का सामान व औज़ार बरामद किए जाएँगे व जिन लोगों को आरोपी उम्मर खान ने हथियार बेचे है उनकी जानकारी हासिल की जाएगी और हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम की अच्छी और बड़ी कामयाबी है

Related posts

दोहरे हत्याकांड का खुलासा: लूट के लिए कारोबारी दंपती के कर्मचारी अमन हयात खान ने की थी हत्या, गिरफ्तार-देखें वीडियो 

Ajit Sinha

ग्रीन फील्ड में बिल्डर के कार्यालय में घुसकर करीब दो दर्जन हमलाबरों ने बिल्डर रवि गुप्ता, उनकी पत्नी व बेटों पर किया हमला।

Ajit Sinha

अय्याशियों लिए पडोसी के घर में की लाखों की चोरी, 10 लाख रूपए के आभूषण और नगदी के साथ दो चोर अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!