Athrav – Online News Portal
हरियाणा

स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित लिपिक पदों की भर्ती हेतु 38 परीक्षा केंद्रों पर  21 से 23 सितंबर को परीक्षा होगी 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:जिला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आगामी 21 से 23 सितंबर तक हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली लिपिक के पदो के लिए भर्ती परीक्षा को निर्धारित कार्यक्रमानुसार पारदर्शी रूप से सम्पन्न करवाए जाने की दिशा में उपायुक्त यशपाल की अध्यक्षता में मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों एवं परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि आगामी 21 से 23 सितंबर तक  जिला पलवल में 38 परीक्षा केन्द्रों पर हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन द्वारा लिपिक के पदो के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी रूप से सम्पन्न करवाने के लिए उपायुक्त ने गत दिवस लघु सचिवालय में पुलिस अधिकारियों व सेन्टर सुपरीडेन्ट की बैठक के दौरान आयोग द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  परीक्षा प्रक्रिया के संदर्भ में दी गई सभी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाए। 
पलवल के एसडीएम जितेंद्र कुमार ने आयोग की सभी प्रकार की हिदायतों से अवगत करवाया।



परीक्षार्थियों की सघन जांच के उपरांत ही परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश सुनिश्चित किया जाए। परीक्षार्थी की फोटोयुक्त पहचान-पत्र से पहचान करने और तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने दिया जाए। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर, मामराज रावत, ट्रेजरी कार्यालय सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

नेफिस सिस्टम से दो डेड बॉडीज की पहचान, अपराधियों के 16470 फिंगर प्रिंट नेफिस में हुए अपडेट

Ajit Sinha

डीएसपी गीतिका जाखड़ विश्व कुश्ती खेलों (पुलिस) में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया

Ajit Sinha

हरियाणा: 236 टीमों ने आज उद्योगों में हो रही बिजली चोरी के खिलाफ की छापे मारी,1100 चोरी के केस मिले,100 करोड़ इकठ्ठे होंगें।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!