Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

रोहतक पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने आज मुख्य सिपाही प्रदीप के हत्या के मामले में  दो बदमाशों को  किया गिरफ्तार 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस रोहतक व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुख्य सिपाही प्रदीप हत्याकांड में फरार चल रहे दो बदमाशों को बंगलौर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों को ट्रांजिट रिमांड हासिल करके रोहतक लाया जा रहा है। आरोपियो को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड के दौरान वारदात के बारे गहनता से पुछताछ की जाएगी। पकड़े गए बदमाशों के नाम दीपक व मनोज हैं। 

पुलिस प्रवक्ता मुताबिक 7/8 सितंबर की रात को हरियाणा पुलिस में मुख्य सिपाही के पद पर कार्यरत व फरीदाबाद में तैनात मुख्य सिपाही प्रदीप निवासी गांव बजघेड़ा (गुरुग्राम) की गांव गढ़ी माजरा स्थित फ्लैटों में हत्या हुई थी। मृतक प्रदीप के भाई कंवल सिंह की शिकायत के आधार पर थाना आईएमटी में केस नंबर 241/19 अंकित कर जांच शुरू की गई। मामलें की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मामलें की गहनता से जांच करते हुए सभी पहलुओं का अध्ययन किया है। बीते 11 सितंबर को पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए हत्या की वारदात में शामिल विजय उर्फ टिल्लू निवासी गांव गुढ़ान कलानौर हाल गांव अस्थल बोहर (रोहतक) को गिरफ्तार किया है।



प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपने साथी दीपक निवासी गांव बसाना (रोहतक) हाल शिव नगर, मिल गेट हिसार व मनोज निवासी गांव गंगाना (जिला सोनीपत) के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मृतक प्रदीप की गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गए। आरोपी से मृतक प्रदीप की कार नम्बर HR-26CC-9689 मारुति  स्वीफट डीजायर बरामद कर ली गई है। आरोपी विजय दिनांक 17 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है।

Related posts

ईद-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,केस दर्ज,3 अरेस्ट।

Ajit Sinha

उपलब्धिः हरियाणा पुलिस के 4 अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से अलंकृत, डीजीपी मनोज यादव ने दी बधाई।

Ajit Sinha

सुरक्षा के दावे को दिखाया ठेंगा: दिवाली पर हुई बिक्री के छह लाख रूपए नकद और करोड़ों के मोबाइल फोनों पर चोरों ने किया हाथ साफ

Ajit Sinha
error: Content is protected !!