Athrav – Online News Portal
हरियाणा

सरकारी सम्पतियों से 65,146 पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस को हटाया जा चुका है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदेश में चुनाव की घोषणा के दृष्टिगत सरकारी सम्पतियों से कुल 65,146 पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआऊट/होर्डिंग्स, बैनर्स, फ्लैगस को हटाया जा चुका है। अग्रवाल ने इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव की घोषणा के 24 घंटे के भीतर सरकारी सम्पतियों से कुल 4964 वॉल-राइटिंग, 17553 पोस्टर्स,7543 पेपर्स,1833 कटआऊटस, 12061 होर्डिंग्स, 11837 बैनर्स, 3296 फ्लैगस तथा 6059 अन्य प्रकार के विज्ञापनों को हटाया गया है। 



उन्होंने बताया कि राजनैतिक दलों द्वारा भी दिवारों पर लगाए गए अवैध राजनीतिक विज्ञापनों, पोस्टरों/पेपर्स या अन्य प्रकार के विज्ञापनों समेत कटआऊट/होर्डिंग्स, बैनर्स,
फ्लैगस इत्यादि को चुनाव की घोषणा के 48 घंटे के भीतर उतारना आवश्यक है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, किसी निजी सम्पति और स्थानीय कानून और अदालत के निर्देशानुसार लगाए गए सभी अवैध राजनीतिक विज्ञापनों को भी चुनाव की घोषणा के 72 घंटे के भीतर हटाना होगा। 

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: ‘साइबर डेस्क‘ पर तैनात 274 पुलिसकर्मियों को मिला खास प्रशिक्षण

Ajit Sinha

रानी लक्ष्मी बाई की सेनापति झलकारी बाई जैसी वीरांगनाओं की कथाओं से भावी पीढ़ी को लेनी चाहिए प्रेरणा- मनोहर लाल

Ajit Sinha

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों में स्टिल्ट प्लस 4 मंज़िला की अनुमति के मामले पर बोले नीरज शर्मा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!