अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पृथला विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मलेन में आज जमकर हंगामा हुआ। इस सम्मलेन में जमकर चले लाठी डंडे। इस कार्यकर्ता सम्मलेन में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्टीय महासचिव व राज्य सभा सांसद सतीश चंद मौके की नजाकत को देखते हुए पिछली गली से निकलना मुनासिम समझा। इस विधानसभा चुनाव में बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने से नाराज पृथला विधानसभा क्षेत्र के सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा दे दिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना हैं कि प्रत्याशी इसी विधानसभा क्षेत्र का होगा। आप हंगामे का वीडियो देख सकते हैं इस खबर में।
प्रदर्शन कर रहे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि पार्टी ने गुरुग्राम निवासी पंडित सुरेंद्र वशिष्ठ को पृथला विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया हैं। जो एक महीने पहले ही पार्टी में शामिल हुए हैं। वह लोग चाहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी पृथला विधानसभा क्षेत्र का ही हो। बाहरी प्रत्याशी को वह लोग बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगें। इन्ही कारणों से नाराज होकर पृथला विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपना इस्तीफा सौप दिया हैं।