अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम : पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल ने आज सड़क हादसे में मारे गए सिपाही यतेंद्र की पत्नी को 30 लाख रूपए का चेक सौपा। मृतक सिपाही यतेंद्र की तैनाती थाना सेक्टर -56, गुरुग्राम में राइडर नंबर -14 पर था और उसकी बीते 16 सितंबर 2019 को सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई थी।
पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकिल की माने तो मृतक सिपाही यतेंद्र के परिवार में उसके माता-पिता,पत्नी और उसके तीन बच्चे हैं जिनमें दो लड़कियां व एक लड़का हैं। सिपाही यतेंद्र वर्ष 2017 में बतौर सिपाही भर्ती हुआ था और उसकी गुरुग्राम के सेक्टर -56 थाना क्षेत्र में राइडर नंबर -14 पर तैनात था और उसकी 16 सितंबर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी।