Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में 15 लाख से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2019 के लिए सोमवार 21 अक्टूबर को हो रहे मतदान में  जिला फरीदाबाद  के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में  15 लाख से अधिक मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 69 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 19 निर्दलीय प्रत्याशी भी है । मतदान का समय प्रातः 7 से सायं 6  बजे तक रहेगा।  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त  अतुल कुमार ने बताया कि फरीदाबाद जिला में पड़ने वाले सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 12 हजार 47 है, जिनमें 8 लाख 34 हजार 734 पुरुष मतदाता तथा 6 लाख 77 हजार 268 महिला मतदाता और 45 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इनमें 1852 सर्विस वोटर्स भी शामिल है। सर्विस वोटर्स के वोट डाक से प्राप्त होंगे और ईवीएम के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए जिला में 1400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।विधानसभा वार मतदाताओं के आंकड़े देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला के 85- पृथला विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 191676 है, जिनमें 103700 पुरुष, 87971 महिला तथा 5 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है।

इसी प्रकार 86- फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 258714 मतदाता है, जिनमें 145365 पुरुष, 113343 महिला तथा 6 ट्रांसजेंडर शामिल है। उन्होंने बताया कि 87 -बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कुल 275293 मतदाता हैं, जिनमें 150371 पुरुष, 124908 महिला और 14 ट्रांसजेंडर शामिल है। 88- बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 238531 है, जिसमें 133914 पुरुष, 104615 महिलाएं तथा दो ट्रांसजेंडर है और 89- फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 244444 है, जिसमें 132501 पुरुष, 11 111934 महिलाएं तथा नो ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल है। इसी प्रकार, 90- तिगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 303389 मतदाता हैं, जिनमें 168883 पुरुष, 134497 महिलाएं तथा नो ट्रांसजेंडर शामिल है। सोमवार को मतदान करवाने के लिए जिला में  सभी विधानसभा क्षेत्रों में 3880 पोलिगं अधिकारियों, 1540 पीठासीन अधिकारियों और 1540 सहायक पीठासीन अधिकारियों की टीमों को पुलिस, पैरामिल्ट्री फोर्स के जवानों के साथ मतदान केंद्रों पर भेजा गया है। जिला के पृथला विस में 210, फरीदाबाद एनआईटी विस में 233,बङखल विस  में 240,बल्लभगढ़ विस में 214,फरीदाबाद में 215 और तिगावं विधानसभा क्षेत्र में 288 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।



चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का ब्यौरा देते हुए श्री अतुल द्विवेदी ने बताया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सोहनपाल छोकर , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रघुवीर तेवतिया,  इनेलो के नरेंद्र सिंह अत्री सहित 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमे पांच निर्दलीय शामिल है। इसी प्रकार फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 18 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें भाजपा के नगेंद्र भड़ाना, इंडियन नेशनल कांग्रेस के नीरज शर्मा, जननायक जनता पार्टी के तेजपाल ,बसपा के हाजी करामात अली और आप पार्टी के संतोष कुमार यादव शामिल है। इनके अलावा, इस विधानसभा क्षेत्र में छह निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव मैदान में है। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें इनेलो के अजय भडाना, भाजपा की सीमा त्रिखा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विजय प्रताप सिंह, जननायक जनता पार्टी के इस्लामुद्दीन पप्पू के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी भी है। इसी प्रकार, बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनमें भाजपा के मूलचंद शर्मा ,भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आनंद कौशिक, इनेलो के रोहतास सिंह ,आम आदमी पार्टी के हरेंद्र कुमार, बसपा के अरुण बिसला के अलावा तीन आजाद उम्मीदवार भी शामिल है। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं, जिनमें भाजपा के नरेंद्र गुप्ता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लखन कुमार सिंगला, जननायक जनता पार्टी के कुलदीप तेवतिया, आम आदमी पार्टी की कुमारी सुमन लता वशिष्ठ के अलावा दो आजाद प्रत्याशी शामिल है और तिगांव विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीयो सहित 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है ,जिनमें भाजपा के राजेश नागर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ललित नागर, इनेलो के उमेश भाटी और जननायक जनता पार्टी के प्रदीप चौधरी शामिल है।

Related posts

फरीदाबाद: लघु सचिवालय में काम के लिए आने वाली महिलाओं को अब छोटे बच्चों की चिंता नहीं होगी

Ajit Sinha

फरीदाबाद:एशियन अस्पताल ने जीता 12वां मानव रचना कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज पद्मश्री डॉ. एन.के पांडे ने डॉ. ओपी भल्ला को समर्पित की ट्रॉफी

Ajit Sinha

फरीदाबाद :भाजपा सरकार किए गए वायदे अनुसार सितम्बर के महीने में छात्र संगठन के दिल्ली व चंडीगढ़ की तर्ज पर सीधा चुनाव कराए, दिग्विजय।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!