Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

अपने समर्थक कार्यकर्ताओ के साथ विताया नरेन्द्र गुप्ता ने पूरा दिन कहा : कार्यकतार्ओं के विश्वास पर खरा उतरना। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: फरीदाबाद 89 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेन्द्र गुप्ता ने विश्वास व्यक्त किया है कि जिस प्रकार से सोमवार को लोगों को उत्साह था उसके बाद यह तय है कि लोगों ने एक बार फिर से सत्ताधारी दल भाजपा के लिए वोट दिया है तथा 24 तारीख को हरियाणा में भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। नरेन्द्र गुप्ता आज पहले अपने कार्यालय तथा बाद में चुनाव कार्यालय पर उनसे मिलने आए पार्टी के कार्यकतार्ओं व अपने समर्थको को सम्बोधित कर रहे थे। नरेन्द्र गुप्ता से जब यह पूछा गया कि चुनाव के बाद वह कैसा महसूस कर रहे हैं तो उनका साफ तौर पर कहना था किउनके लिए सोमवार व मंगलवार मे कोई अंतर नही है, हां इतना जरुर हैकि वह सोमवार को वह देरी से घर पहुंचे क्योंकि वह जब घर के लिएरवाना हुए जब उनके सभी समर्थकों ईवीएम मशीने जमा करा कर अपने निवास पर चले गए थे।

लेकिन आज सुबह वह वही अपने रुटीन से उठे और क्योंकि उनके समर्थको व मित्रों को पता है कि मैं पांच बजे उठ जाता हुं इस कारण जब तक वह उनके यहां पर आ लिएथे, तो उन्होंने मंगलवार सुबह की चाय अपने समर्थकों के साथ ली। नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सुबह सोमवार को हुए मतदान के बारे में समर्थकों के साथ अनुभव सांझा किए, तथा यह दौर शाम तक चलता रहा। नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सुबह की नितनेम से फ्री होने के बाद वह सीधे अपने सेक्टर 1ा स्थित चुनाव कार्यालय पहुंच गए, जहां पर भी आज कार्यकर्ताओं का आने का क्रम जारी रहा, औरहर किसी ने यह विश्वास व्यक्त किया कि वेशक उनके विधानसभा में पोलिंग कम हुई है लेकिन जो वोटें पडी हैं वह उनके समर्थन में पड़ी है तथा हमभारी बइुतम से जीत रहे हैं।



नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज उन्होने लगभग हर बूथ पर उपस्थित कार्यकर्ता से मुलाकात कर  न केवल उनका आभार व्यक्त किया बल्कि इसआगे के लिए मिल कर काम करने की योजना पर भी चर्चा की। नरेन्द्र गुप्ता से जब यह पूछा गया कि उनको चुनाव के बाद कितनी थकावट हो रही है तोउनका कहना था कि उनको थकावट नहीं बल्कि नई स्फूर्ति का आभास होरहा है और इस स्फूर्ति का प्रयोग अब वह क्षेत्र की समस्याओ को दूर करने तथा चुनाव प्रचार के दौरान जो वायदे जनता से किए हैं उन वायदों को पूरा करने में लगाना चाहते हैं। नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि उनका यह मानना है कि अब आराम हराम है क्योंकि जो विश्वास जनता ने उनमें व्यक्त किया है उस पर खरा उतरना उनके लिए चुनौती तथा उस  चुनौती पर वह पूरी तरह से खरा उतरेंगें। 

Related posts

फरीदाबाद -गुरुग्राम में अलग -अलग सड़क हादसों 6 लोगों की मौत। 

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विश्व युवा कौशल दिवस, कोरोना ने आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया।

Ajit Sinha

पानी की समस्या को लेकर संस्कार फाउंडेशन ने नगर निगम कार्यालय पर किया हल्ला बोल प्रदर्शन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!