अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:सोमवार को जागृति मिशन ट्रस्ट के तत्वाधान में दीपावली के अवसर पर फरीदाबाद शहर के बी. के. हस्पताल , वृद्धा आश्रम और दिव्यांग बच्चों में फल इत्यादि का वितरण करके दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी और सावधानियां बताई व गरीब उपेक्षित लोगों के साथ मिलकर दीपावली मनाई , इस अवसर पर संस्था के संस्थापक योगेंद्र राय, अध्यक्ष-गुलशन राय,सन्नी ,
ताज मोहम्मद,दयाशंकर राय, बबलू राय, पुनीत वशिष्ठ ,सुनील झा, अनिल शर्मा ,भावना ,सुनीता शर्मा,अवधेश शर्मा ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया मौके पर अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा , राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी, जिला सचिव दिनेश प्रशाद सिंह, और अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद हरियाणा अध्यक चन्द्रभान शर्मा परिषद हरियाणा, दिनेश, मुकेश, सृष्टि, बिष्वेश व और भी बहुत से लोग उपस्थति रहे