Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

अपराध शाखा पुलिस और बाइक चोरों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश बाल बाल बचा, दो चोर गिरफ्तार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम:बिलासपुर ,अपराध शाखा पुलिस और बाइक चोर के साथ हुई मुठभेड़ के बाद अपराध शाखा बिलासपुर ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए दोनों बाइक चोरों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल,6 जिंदा कारतूस व एक खाली खोल,दो मास्टर चाबी व एक चोरी की बाइक बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ खिड़की दौला थाने में पुलिस पार्टी पर जान  से मरने की नियत से फायरिंग करने, सरकारी काम में बाधा डालने व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा  दर्ज किया हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने सीपी ऑफिस के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए। 

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि थाना सेक्टर -10 ए के इलाके से मंगलवार की रात को एक बाइक चोरी घटना घटित हुई थी। इस दौरान सेक्टर -10 ए थाना पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर -10 ए की मार्किट से चोरी हुई बाइक को चोर आज बुधवार को नौरंग पुर के रास्ते चोरी की बाइक को मेवात लेकर जाएंगे। इस सूचना को सेक्टर-10 ए थाने की पुलिस ने अपराध शाखा, बिलासपुर के इंचार्ज अजय कुमार को दी। उनका कहना हैं कि इसके बाद इंस्पेक्टर अजय कुमार ने तुरंत उप-निरीक्षक सत्यप्रकाश  के नेतृत्व  में एक विशेष टीम गठित की। इसके बाद उन्होनें उस टीम को मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर बाइक चोर को पकड़ने के लिए भेज दिया हैं। बताए स्थान पर उनकी टीम ने पहुंचने के बाद बाइक चोर को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद चोरी की बाइक पर तीन लड़के सवार होकर नौरंगपुर की तरफ से आते हुए दिखाई दिए। जैसे वह लोग बेरीगेट के नजदीक पहुंचे तो उनकी नजर पुलिस पर पड़ी और वह लोग पुलिस पार्टी को देख कर भागने लगे तो पुलिस ने भी उन लोगों का पीछा किया तो इनमें से एक शख्स ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।



जो उप निरीक्षक सत्य प्रकाश के कान के निकट से गुजरती हुई निकल गई। और उप निरीक्षक सत्य प्रकाश बाल -बाल बच गया। इसके बाद भी उनकी टीम ने तीनों बाइक चोरों को पकड़ने की कोशिश की पर इनमें से एक चोर भागने में सफल हो गया और दो बाइक चोर को दबोच किया। उनका कहना हैं कि जब उनकी टीम ने दोनों चोरों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक पिस्तौल, 6 जिंदा कारतूस, एक खाली खोल व एक चोरी की बाइक एंव दो मास्टर चाबी बरामद की गई। पूछताछ  के दौरान आरोपी ने अपना नाम  जुनेद खांन निवासी गाँव काकनखोरी, थाना जुरहेङा, जिला भरतपुर, राजस्थान, उम्र 20 वर्ष, शिक्षा सातवीं व मोसिम खांन निवासी गाँव गोधोला, थाना पुन्हाना, जिला नूँह, उम्र 27 साल, शिक्षा 10वीं बताया हैं। उनका कहना हैं कि आज बाइक चोरी के मामले में एक शिकायत थाना सेक्टर -10 ए में भारतीय दंड सहिंता की 379 के तहत  मुकदमा दर्ज की गई हैं। इसके बाद दूसरा मुकदमा खिड़की दौला थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 186,332 ,353 ,307 व 25 -54 59 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।  आज दोनों चोरों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस दौरान इसके आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

Related posts

एक शख्स के आंखों में मिर्ची का पाउडर डाला, चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी, वैगनआर कार को ग्रीन फील्ड में छोड़ा, लाश को फेका।

Ajit Sinha

मुठभेड़ में गोली लगाने से मोबाइल लुटेरा घायल, लूटे गए चार मोबाइल, एक तमंचा और बाइक बरामद

Ajit Sinha

2 लाख में हुआ था सौदा, पश्चिम बंगाल की नाबालिग हरियाणा में हुई रेस्क्यू

Ajit Sinha
error: Content is protected !!