Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद स्वास्थ्य

प्रवासी क्लब सेक्टर- 3 फरीदाबाद व रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर में 83 यूनिट ब्लड एकत्रित किए गए हैं। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  प्रवासी क्लब सेक्टर- 3 फरीदाबाद व रोटरी क्लब के सौजन्य से अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ये टैगोर एकेडमी स्कूल सेक्टर 3 बल्लभगढ़ में रक्तदान शिविर लगाया गया । इस में 83 यूनिट रक्त शिविर के दौरान दान दिया गया इस शिविर का शुभारंभ बल्लभगढ़ विधायक पंडित मूलचंद शर्मा  ने किया । पूर्व पार्षद राव राम कुमार  की उपस्थिति विशेष रूप से रही ।

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि हम सब मिलकर पूरी तरह से समाज हित में हमेशा सबसे आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं हमें ऐसा करने में बहुत अच्छा लगता है व ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक ने  8 वी बार रक्त दान किया और अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी  ने पहली बार रक्तदान देकर अपनी समाज सेवा का परिचय दिया ।



ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा , राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा ने भी रक्त दान किया और सभी लोगों से अपील की और कहा कि अपने जीवन सभी को कम से कम 2-3 बार रक्त दान जरूर करना चाहिए l प्रवासी क्लब के सभी सदस्यों का विशेष रूप से शिविर में योगदान रहा व इस दौरान अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव महेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री हृदयेश सिंह, राष्ट्रीय सचिव सुष्मिता भौमिक, राष्ट्रीय सचिव नीलम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव सुबोध कुमार साह, मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष मधु शर्मा , ट्रस्टी विमलेश देवी, मनीषा देवी, बेबी देवी, पुष्पेंद्र सिंह , शिव शंकर राय, राजन कुमार , वशिष्ट प्रसाद व अन्य बहुत से कार्यकर्ता मौजूद थे

Related posts

फरीदाबाद :संस्कृति रंग महोत्सव का आयोजन ओपन थिएटर सेक्टर 12 में आज किया गया,इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने शिरकत की।

Ajit Sinha

50 रुपए के स्टाम्प को खरीदकर 3 लाख 32 हजार 500 रूपए का बनाकर रजिस्ट्री करवाई गई है. पराशर

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग:पंजाब एण्ड हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बीएस वालिया ने किया न्यायिक परिसर का निरीक्षण

Ajit Sinha
error: Content is protected !!