Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

20 नवम्बर तक पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए तीन कैम्प आयोजित किए जाएंगे:सोनल गोयल 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल के निर्देश पर निगम के द्वारा जनहित में आगामी 20 नवम्बर तक पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए तीन कैम्प आयोजित किये जाएंगे। निगम के क्षेत्रिय एवं कर अधिकारी (मुख्यालय) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 16 नवम्बर शनिवार को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक अशोका एनकलेव, 3, रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 35 में, इसी दिन संजय गांधी मैमोरियल नगर सी ब्लाक स्थित गुरूद्वारा में पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध करने के लिए कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इसके इलावा न्यू बसेलवा कालोनी डेयरी चुंगी रोड़ स्थित बोहरे की धर्मशाला में आगामी 20 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक कैम्प का आयोजन कर पानी व सीवरेज के अवैध कनैक्शनों को वैध किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इन कैम्पों में अपने पानी व सीवर के अवैध कनैक्शनों को वैध करवाने के लिए नागरिकों को किसी प्राईवेट पलम्बर आदि से फाईल बनवाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी और इसके लिए निर्धारित फार्म निगम के द्वारा मौके पर ही निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके इलावा रियायती दरों पर वैध किये जाने वाले इन कनैक्शनों की प्रक्रिया का सरलीकरण कर अनेकों औपचारिकताओं में भी छूट दी जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे नगर निगम की इस योजना का लाभ अवश्य उठायें। उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग निगम की इस रियायती योजना के बावजूद अपने अवैध कनैक्शनों को वैध नहीं करवायेंगे, उनके विरूद्ध न केवल एफ.आई.आर. दर्ज करवाई जाएगी बल्कि उनके कनैक्शनों को भी काट दिया जाएगा।



निग्मायुक्त ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कि 100 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 1500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये (दोनों को मिलाकर 3000 रूपये), 101 वर्गगज से 250 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 2000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 3500 रूपये (दोनों को मिलाकर 5000 रूपये), 251 वर्गगज से 500 वर्गगज प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 6500 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 9500 रूपये (दोनों को मिलाकर 14 000 रूपये), 500 वर्गगज से अधिक प्लाट साईज के लिए पानी के कनैक्शन हेतू 22000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 24000 रूपये (दोनों को मिलाकर 38000 रूपये) और सभी प्लाट साईज के फ्लैटों के लिए पानी के कनैक्शनों हेतू 7000 रूपये, सीवर के कनैक्शन हेतू 7000 रूपये (दोनों को मिलाकर 14000 रूपये) शुल्क वसूला जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद ब्रेकिंग: 25 मई को मतदान कर पाए ब्रांडिड दुकानों पर विशेष छूट: जिला निर्वाचन अधिकारी

Ajit Sinha

फरीदाबाद :हरियाणा के तबादलों की सरकार ने आज 30 आईपीएस अधिकारीयों के तबादले किए हैं ,4 एडीजीपी, 6 आईजी,19 एसपी हैं

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच, सेक्टर-48 ने खोवा व्यापारी से 10 लाख रूपए लेकर भागे जीजा-साले में जीजा 9 लाख सहित अरेस्ट   

Ajit Sinha
error: Content is protected !!