अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद के एनएच -5 में आज प्रात सवा 7 बजे एक दुकानदार की बाइक दो बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। घटना के बाद दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दूकानदार के शव को अपने कब्जे में लेकर जिले के नागरिक अस्पताल के शव गृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया जहां पर पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया।
पुलिस की माने तो सुभाष ,उम्र तक़रीबन 55 साल निवासी भगत सिंह कालोनी, फरीदाबाद जो एनएच -5 में पंचर लगाने का कार्य करता था। आज प्रात तक़रीबन साढ़े 7 बजे अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर आया था जैसे ही उसने अपनी दुकान खोली और पंचर ठीक करने का सामान बाहर रखने लगा तो उस दौरान दो नकाबपोश लड़के बाइक पर सवार होकर आए और उसे गोली मार दी। गोली लगते ही वह अपने पडोसी दूकानदार की तरफ बचने के लिए भागने लगा तो वह नीचे जमीन पर गिर गया। इस दौरान दोनों बदमाश अपने बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पुलिस कहना हैं कि इस घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और घायल सुभाष को जिले के नागरिक अस्पताल में इलाज कराने हेतु ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद एनआईटी थाना पुलिस ने इस प्रकरण में जांच शुरू की। पंचनामा तैयार करने के बाद सुभाष के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया हैं। इस प्रकरण में पडोसी राजेंद्र की शिकायत पर अज्ञात हमलाबरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।