अजीत सिन्हा / अरविंद उत्तम की रिपोर्ट
दिल्ली से सट्टे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पति और उसकी दो पत्नियों ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. वैभव खंड के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल से पति और उसकी दोनों पत्नियां कूद गईं. इस हादसे में पति और उसकी दोनों पत्नी की मौत हो गई. कूदने से पहले पति और दोनों पत्नियों ने अपने दोनों बच्चों का गला भी दबा कर हत्या कर दी थी।.पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह और पैसे की तंगी होने से आत्महत्या की गई है. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इंदिरापुरम में हड़कंप मच गया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.पुलिस की माने तो पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिले के सरकारी अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया हैं। अभी मृतकों के परिजनों का आने का इंतजार किया जा रहा हैं। आप इस खबर की वीडियो आप स्वंय देखिए और एसएसपी को सुनिए।
.
वैभव खंड में दिल दहला देने वाली इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना मंगलवार सुबह साढ़े 5 बजे की है. अपार्टमेंट के गार्ड ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. वैभव खंड के कृष्णा सफायर अपार्टमेंट में रहने वाले तीन लोगों ने छलांग लगाई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर एक पुरुष और दो महिलाओं को पाया. एसएसपी का कहना हैं कि इस घटना में बैड पर सो रहे बेटे 14 साल व बेटी 11 साल की गला दबा कर हत्या की गई हैं। इसके बाद शख्स ने खुद और उसकी दो पत्नियों ने 8 वीं मंजिल से खुद कर आत्महत्या कर ली हैं। जांच के दौरान पता चला हैं कि मरने पहले शख्स ने घर की दीवार पर लिखा हैं उनकी तमन्ना हैं कि हम पाँचों की लाश को एक साथ जलाया जाए। दाह संस्कार के लिए उन्होनें पैसे भी चिपकाएं हैं। उनका कहना हैं कि शुरू आती दौड़ में आर्थिक तंगी और गृह क्लेश का मामला सामने आया हैं, जांच में यह भी पता चला हैं कि यह जींस के व्यापारी थे, इन्हें किसी राकेश कुमार ने एक चेक दिया था वह चेक बाउंस हो गया हैं। यह भी मालूम हुआ हैं। क्यूंकि इनके अपने परिवार में कोई बचा नहीं हैं। इसलिए सही जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई हैं। इस घटना के बारे में दिल्ली में इनके भाई लोग रहते हैं जिन्हें सूचित कर दिया गया उनके यहां पहुँचने के बाद ही सही नतीजे पर पहुंचा जा सकता हैं।