Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

गांव महावतपुर में दो बारादरी के बीच बारात निकालने को लेकर उतपन्न हुए विवाद को एसीपी रतनदीप बाली के मौजूदगी में निपटाया 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: गांव महावतपुर में बारात निकालने को लेकर दो बरादरी के बीच उत्पन्न हुए विवाद को आज बीपीटीवी एसीपी रतनदीप बाली व भूपानी थाने एसएचओ कुलदीप सिंह की मौजूदगी में निपटाया गया हैं। आयोजित पंचायत में 36 बरादरी के लोग मौजूद थे। इसमें दलित समुदाय के लोगों ने राजपूत समुदाय के लोगों के खिलाफ दो मुकदमें दर्ज थे जिनमें एक मुकदमा दलित पक्ष के लोगों ने करवाए थे दूसरा मुकदमा बतमीजी करने पर भूपानी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने करवाए थे। एसएचओ कुलदीप सिंह ने कहा कि आरोपी पक्ष पर दर्ज दोनों मुकदमें जल्द ही खत्म कर दिए जाएंगें। 

आपको बतादें कि गांव महावतपुर में दलितों द्वारा बारात निकालने को लेकर दलित एवं गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। जिस पर थाना भूपानी में एक मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई थी। बीते गुरुवार रात को भूपानी पुलिस गांव महावतपुर में आरोपियों को गिरफ्तार करने गई तो पुलिस पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए थे।मामला तूल पकड़ने पर पुलिस आयुक्त के.के राव ने एसीपी बीपीटीपी,रतनदीप बाली एवं भूपानी थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह को जल्द मामले को सुलझाने के दिशा निर्देश दिए थे।जिस पर एसीपी रतनदीप बाली एवं एसएचओ कुलदीप सिंह  ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को साथ में बिठाकर मामला सुना। एसीपी बीपीटीपी रतनदीप बाली ने दोनों पक्षों का मामला सुलझाने के लिए 36 बिरादरियों की बैठक बुलाने का फैसला किया। जिसमें एसीपी रतनदीप बाली एवं एसएचओ कुलदीप सिंह की पहल पर 36 बिरादरियों की पंचायत के साथ दोनों पक्षों के मौजिज व्यक्तियों को शामिल किया गया। एसीपी बीपीटीपी  रतनदीप बाली ने पंचायत के सामने दोनों पक्षों के मामले को सुना एवं उसके बाद पंचायत से बातचीत कर दोनों पक्षों के मामले को सुलझाने में सफलता  हासिल की।



एसीपी रतनदीप बाली ने बताया कि पुलिस एवं पंचायत के फैसले से दोनों पक्षों का आपस में निपटारा किया गया है। एसीपी बीपीटीपी ने  दोनों पक्षों ने माना है कि उनकी कहीं ना कहीं गलती हुई थी जिससे यह विवाद उत्पन्न हुआ था। रतन दीप बाली ने पंचायत में मौजूद सभी लोगों को कहा कि गांव और  समाज में इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। जैसे कि सभी जानते हैं गांव में विभिन्न धर्म एवं विभिन्न जाति के लोग रहते हैं। हमें धर्म एवं जाति से ऊपर उठकर सोचना चाहिए, एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। सबसे पहले इंसानियत को प्राथमिकता देनी चाहिए।
उन्होंने गांव महावतपुर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भाईचारे से आपस में खुश रहें एक-दूसरे की मदद करें।

 

Related posts

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा में 14 कंपनियों के सेनिटाइजर के सैंपल फेल,11 कपनियों के खिलाफ केस दर्ज, लाइसेंस रद्द होंगे -अनिल विज

Ajit Sinha

फरीदाबाद: नकली तम्बाकू और पान मसाला की ब्रांडेड पैकिंग करके बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दफ़ाश -3 लोग अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद : युवाओं को कैंसर से बचाना हैं :सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू उत्पादों का सेवन किया तो कटेंगें चालान, डीसीपी सेंट्रल भूपेंद्र सिंह

Ajit Sinha
error: Content is protected !!