Athrav – Online News Portal
अपराध उत्तर प्रदेश

मंगनी से 4 द‍िन पहले मंगेतर का मर्डर, सीसीटीवी की वजह से 9 दिन हुए लेट, गिरफ्तार 

मंगनी से चार द‍िन पहले ही मंगेतर ने दो साथियों के साथ म‍िलकर अपनी गर्लफ्रेंड की न‍िर्मम हत्या कर दी. यह हत्या 9 द‍िन पहले होने वाली थी ज‍िसे अंजाम देने वे गर्लफ्रेंड के घर भी पहुंच गए थे. वहां गर्लफ्रेंड की मां की भी हत्या होने वाली थी लेक‍िन घर के बाहर लगे सीसीटीवी में उनकी फोटो आ गई ज‍िसकी वजह से वे डर गए और वापस चले गए थे. द‍िल दहला देने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है.कानपुर के चर्चित हरप्रीत कौर हत्याकांड का सोमवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या में शामिल पंजाब के एक हत्यारे को गिरफ्तार कर पुलिस ने खुलासा किया क‍ि हरप्रीत की हत्या, खुद उसके मंगेतर ने अपने दो साथियों के साथ दिल्ली से आकर की थी. इसी मंगेतर से चार द‍िन बाद मंगनी होने वाली थी.

पुलिस ने एक और जानकारी दी क‍ि हरप्रीत की हत्या तो 9 द‍िन पहले ही हो जाती लेकिन उस समय जब हत्यारे उसे मारने आए थे तो रास्ते और घर के बाहर लगे सीसीटीवी देखकर उन्हें पकड़े जाने का डर हो गया था. तब उन्होंने अपना प्लान बदल दिया था. 9 दिन बाद उसने हरप्रीत को कानपुर सेन्ट्रल के बाहर से ले जाकर उसकी नेशनल हाइवे पर हत्या पर कर दी थी. कानपुर के चर्चित हरप्रीत हत्याकांड में यही हकीकत सामने आई है. हरप्रीत कौर की लाश 13 दिसंबर को कानपुर के महाराजपुर इलाके में नेशनल हाइवे पर बरामद हुई थी. हरप्रीत, जवाहर नगर गुरूद्वारे के सेवादार सुरेंद्र सिंह की बेटी थी. एक बार वह दिल्ली एक शादी में गई थी, तभी उसकी मुलाकात दिल्ली गुरूद्वारे के सेवादार जुगराज सिंह से हो गई.

इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और शादी की बात पक्की हो गई जबकि हकीकत यह थी क‍ि जुगराज पहले से शादीशुदा था.13 दिसंबर को इन दोनों की कानपुर में इंगेजमेंट होनी थी.पुलिस के मुताबिक, इसलिए जुगराज ने हरप्रीत की हत्या करने की पूरी योजना बना डाली. 9 दिसंबर को हरप्रीत को मंगनी की शॉपिंग के लिए दिल्ली जाना था.9 दिसंबर को ही जुगराज,अपने दो दोस्तों सुखविंदर सिंह और सुखचैन के साथ वैगन आर कार से पहले ही कानपुर आ गया. वह कानपुर सेन्ट्रल के बाहर हरप्रीत का इंतजार करता रहा. रात को स्टेशन के बाहर से ही उसने हरप्रीत को सरप्राइज देने का बहाना बनाकर कार में यह कहकर बैठा लिया क‍ि मैं तुम्हें दिल्ली से लेने ही आया हूं. इसके बाद उसने नेशनल हाइवे पर कार लाकर हरप्रीत की कार में हत्या कर दी. उसकी लाश हाइवे किनारे फेंककर ये लोग चुपचाप दिल्ली चले गए. पुलिस ने सोमवार को एक हत्यारे सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया जबकि जुगराज और सुखचैन अपने घरों से फरार हैं.



सुखविंदर से पूछताछ में पता चला है क‍ि हरप्रीत की हत्या खुद उसके मंगेतर जुगराज ने सुखविंदर और सुखचैन के साथ मिलकर की है. जुगराज पहले से शादीशुदा था जबकि उसने हरप्रीत से भी शादी तय कर ली थी. इसी से पीछा छुड़ाने के लिए उसने उसको कानपुर रेलवे स्टेशन से अपने कार में ले जाकर उसकी हत्या आकर दी. इस केस में सुखविंदर सिंह को पकड़ लिया गया है. पुलिस ने यह भी खुलासा क‍िया क‍ि जुगराज अपने दोस्तों के साथ हरप्रीत की हत्या करने 1 दिसंबर को ही कानपुर आया था. वह हरप्रीत के घर के पास भी गया था लेकिन वहां पर लगे सीसीटीवी में उसकी रिकार्डिंग हो गई थी. इससे वह घबड़ा गया क‍ि सीसीटीवी से मेरी पोल खुल जाएगी. इसके बाद उसने उसकी हत्या की प्लानिंग चेंज कर दी थी.सुखविंदर से जुगराज की एक और घिनौनी हकीकत पता चली क‍ि उस दिन जुगराज ने हरप्रीत के साथ सुखविंदर को रेप करने की भी छूट दी थी लेकिन सुखविंदर का कहना है मैंने ऐसा किया नहीं. हां, सीसीटीवी के वजह से जुगराज हरप्रीत से सिर्फ मिलकर दिल्ली लौट गया था इसके बाद उसकी हत्या की पूरी योजना 9 दिसंबर को अंजाम दी गई. पुल‍िस का यह भी कहना है क‍ि जब वह 1 द‍िसंबर को हत्या करने आए थे, तब वह हरप्रीत के साथ उसकी मां को भी मार देते लेकिन सीसीटीवी देखकर हत्या नहीं की थी.

Related posts

शादी का झांसा देकर ओयो होटल के एक कमरे में रेप करने वाले एक आरोपित को महिला थाना, बल्लभगढ़ की पुलिस के किया अरेस्ट। 

Ajit Sinha

वकील की हत्या 50 करोड़ रूपए के जमीनी विवाद के चलते की गई थी, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपित अरेस्ट

Ajit Sinha

2 करोड़ रुपये की 749 किलोग्राम ‘गांजा पत्ती‘ बरामद, 3 अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!