Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की रेजीडेंट एडवाइजरी काउंसिल की पहली बैठक खत्म 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ़:गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की रेजीडेंट एडवाइजरी काउंसिल की पहली बैठक आज जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं शहरी स्थानीय निकाय के प्रधान सचिव वी उमाशंकर की अध्यक्षता में गुरुग्राम में आयोजित की गई। इस बैठक में जीएमडीए द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों तथा भविष्य की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।इस अवसर पर हुडा सिटी सैंटर मेट्रो स्टेशन चौक पर यातायात आवागमन सुगम बनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। जीएमडीए के अधिकारियों ने पावर प्वाइंट प्रैजेंटेशन के माध्यम से हुडा सिटी सैंटर मैट्रो स्टेशन चौक के री-माडलिंग कार्य की योजना बैठक में रखी। इस चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए इसे सिग्नल फ्री बनाए जाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि हुडा सिटी सैंटर मेट्रो चौक पर बनाये जा रहे फलाईओवर को 31 जनवरी तक आम जन के लिए शुरू किए जाने की योजना है।

वहां पर एक अंडरपास भी बनाया जाएगा। बैठक में अतुल कटारिया चौक पर ट्रैफिक जाम की समस्या का स्थाई समाधान करने को लेकर बनाए गए एक्शन प्लान पर भी चर्चा की गई। बैठक में जीएमडीए के अधिकारियों ने बताया कि अतुल कटारिया चौक पर शीतला माता मंदिर रोड़ से एनएच-48 तक जाने वाले रास्ते पर अंडरपास तथा महावीर चौक से लेकर कापसहेड़ा तक आने वाली पुरानी दिल्ली रोड़ पर फलाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, इस रोड़ के साथ  साइकिल ट्रैक तथा फुटपाथ का प्रावधान भी किया गया है। महावीर चौक तथा महाराजा अग्रसेन चौक पर यातायात आवागमन सुचारू बनाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि जीएमडीए द्वारा इन चौराहों को जाममुक्त बनाने के लिए विजुअल स्टडी की गई है।इसके साथ ही , बैठक में शहीद लेफ्टिनेंट उमंग भारद्वाज चौक से हीरो होंडा चौक और गांव घाटा से लेकर वाटिका चौक तक की सडक़ों की प्लानिंग आदि सहित जिला के विभिन्न चौराहों के जीर्णोद्धार व री-मॉडलिंग कार्यो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में डीसीपी ट्रैफिक हिमांशु गर्ग ने बताया कि जिला में ऑटो रिक्शा पर फेयर मीटर लगाने को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑटो रिक्शा में लगने वाले फेयर मीटर जीपीएस बेस्ड होंगे जिसकी मॉनिटरिंग सैंट्रेलाइज्ड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पर होती रहेगी। इसके माध्यम से लोग ऑटो चालक के खिलाफ अपनी शिकायत आदि भी दर्ज करवा सकते हैं।



उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से जिला में पुराने डीजल ऑटो रिक्शा भी बंद होने जा रहे हैं जिसे लेकर कार्य योजना तैयार की जा रही है। बायबैक पालिसी के तहत पुराने डीजल ऑटों खरीदकर उनके स्थान पर चालकों को ई-रिक्शा उपलब्ध करवाने को लेकर योजना पर काम चल रहा है ताकि डीजल ऑटो रिक्शा चालकों को भी नुकसान ना हो।बैठक में जीएमडीए द्वारा जिला में पेयजलापूर्ति , सिवरेज, री- साइकिलड़ वाटर ,स्ट्राम वाटर मैनेजमेंट सहित विभिन्न बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि विकास की दृष्टि से जिला को 6 सबसिटी में विभाजित किया गया है। जीएमडीए के चीफ इंजीनियर ललित अरोड़ा ने जिला में पेयजलापूर्ति को लेकर किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उमाशंकर ने बताया कि जिला मे पानी की लीकेज संबंधी समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए जीआईएस मैपिंग के माध्यम से अध्ययन किया जा रहा है ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लीकेज की इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सैटर के माध्यम से मॉनीटरिंग की जाती है।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ग्रे-वाटर की री-सायकिलिंग को लेकर जिला के धनवापुर स्थित सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट से झज्जर जिला को सिंचाई के लिए 60 एमएलडी ग्रे-वाटर की सप्लाई की जा रही है। सिंचाई विभाग द्वारा इस बार जीएमडीए से 500 एमएलडी पानी की डिमांड की गई है, जिसकी परियोजना तैयार की गई है। इसके अलावा, जिला में औद्योगिक इकाईयों द्वारा भी ग्रे वाटर की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक जिला के सैक्टर 1 से लेकर 57 तक ग्रे-वाटर की लाइनें बिछाई गई हैं और भविष्य में इन सैक्टरों के पार्कों में इस पानी से सिंचाई की जाएगी। इसके अलावा, जिला के बायो डायवर्सिटी पार्क, ताउ देवी लाल स्टेडियम तथा महाराणा प्रताप पार्क में इस पानी का प्रयोग पौधों की सिंचाई आदि के लिए किया जा रहा है। बैठक में बरसाती पानी की निकासी को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई।

Related posts

हरियाणा: डीजीपी पी के अग्रवाल ने आज पुलिस शहीदी दिवस पर पुलिस के अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ajit Sinha

सुपरटेक लिमिटेड लिए गए ऋणों को चुकाने में विफल रहा और इसलिए वह डिफॉल्टर बन गया,ई-नीलामी की कार्रवाई पर रोक लगा दी-हरेरा

Ajit Sinha

गुरुग्राम: डीसी अमित खत्री ने दिल्ली मैट्रो रेल काॅर्पोरेशन के संबंधित अधिकारियों के साथ  बैठक की।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!