Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने दो नकली सीआईए स्टाफ को किया गिरफ्तार, जो लोग शराब ले जाते थे, उसे पकड़,छोड़ने के एवज में पैसे लेते थे।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
 फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच ,सेक्टर -30  ने आज नकली सीआईए स्टाफ बनकर लोगों से पैसे ऐठनें एंव लूटने के एक मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी शख्स कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस की माने तो पकड़े गए दोनों नकली सीआईए स्टाफ के खिलाफ सराय खाव्जा थाने में विभिन्न धाराओं  के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। आज दोनों नकली पुलिस को अदालत के सम्मुख पेश किया जहां से दोनों नकली सीआईए स्टाफ को नीमका जेल भेज दिया गया है।  

इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली कि दो शख्स पिछले कई दिनों से जो लोग शराब के ठेके से शराब की बोतलें खरीद कर ले जाते हैं, उसे रास्ते में रोक कर दो नकली सीआईए स्टाफ बता कर उसे पकड़ कर लेते हैं, पहले तो उसे परेशान करते हैं और बाद में उनसे पैसा लेकर छोड़ देते हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना के बाद उन्होनें तुरंत एक विशेष टीम गठित की जिसमें एएसआई  संदीप और सिपाही कपील को शामिल किया गया। उनकी टीम ने एनएचपीसी के पास दोनों नकली सीआईए स्टाफ को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछा दिया। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए वाला दो शख्स अचानक दिखाई दिया जो उसी हरकत से कार्य कर रहा था जो मुखबिर ने उन्हें बताए थे। उनका कहना हैं कि पहले जाल बिछाएं उनकी टीम ने दोनों नकली सीआईए स्टाफ को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों नकली सीआईए स्टाफ ने पुलिस को अपना नाम होशियार सिंह निवासी गांव अटाली व अनिल निवासी शारदा कालोनी, बल्लभगढ़, फरीदाबाद बताया हैं।



इन लोगों ने  अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि  जो लोग शराब के ठेके से शराब की बोतलें खरीद कर अपने वाहनों में ले जाते थे, उसे वह लोग अपने स्कूटी से पीछा करते थे और उसे सीआईए स्टाफ बताकर पकड़ लेते थे। अपने साथ सीआईए सेक्टर -30 में ले जाने की बात करते थे। इससे लोग घबरा  जाते थे और छोड़ने के एवज  में उनसे पैसा ले लिया करते थे। जो शख्स इन्हें पैसा नहीं  देता  था तो उससे जबरन पैसे लूट लेते थे। उनका कहना हैं कि इस तरह पकडे गए होशियार सिंह व अनिल  ने कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। उनका कहना हैं कि इसके बाद दोनों नकली सीआईए स्टाफ होशियार सिंह व अनिल के खिलाफ सराय खाव्जा थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को आरोपियों  को अदालत के सम्मुख पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को अदालत ने नीमका जेल भेज दिया हैं।  

Related posts

फरीदाबाद: वाको इण्डिया नेशनल किक बाक्सिंग प्रतियोगिता 2018-19 कैडेट जूनियर व सीनियर का आयोजन, 44 बच्चे हुए रवाना ।

Ajit Sinha

चार लोगों की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें से एक शख्स की गोली मार कर हत्या चुके हैं,4 आरोपितों को किया अरेस्ट।

Ajit Sinha

करोड़ों के घोटाले के आरोप में कंपनी के महा प्रबंधक लाखन सिंह गिरफ्तार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!