फरीदाबाद : सेंट कोलंबस स्कूल में क्रिसमस पर्व एवं नव वर्ष के स्वागत के लिए कोलंबियन क्रिसमस कार्निवाल का शनिवार को आगाज हुआ। इस दौरान फिल्म अभिनेता तुषार कपूर मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन कर रहीं स्कूल की निदेशिका संगीता भाटी ने अतिथियों का पौधे देकर स्वागत किया।
तुषार कपूर ने रिबन काटकर कार्निवल का उद्घाटन किया गया। तुषार कपूर ने मेले की भव्यता की प्रशंसा की तथा स्टॉल व झूलों का आनंद उठाया। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों के डायलॉग भी बोले। विद्यार्थी एवं अभिभावक सभी के आकर्षण का केंद्र विभिन्न झूले, अनेक खेल, मैजिक शो और खानपान के स्टॉल रहे।