अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:अपराध शाखा, पालम विहार ने आज हत्या ,हत्या की कोशिश करने, लूट व लड़ाई झगडे के 4 आरोपी को गिरफ्तार किए हैं। पकडे गए दोनों आरोपियों के पास से 1 मोटर साईकिल, 2 रिवाल्वर,2 पिस्तौल, 5 देशी कट्टे व 9 जिन्दा कारतूस पुलिस बरामद किए हैं। यह दोनों उस वक़्त पुलिस ने हथ्थे चढ़े जब 2 हत्याओं की वारदात की फिराक में रैकी करते हुए घुम रहे थे। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं,इनमें दो आरोपी नाबालिग हैं। यह खुलासा आज एसीपी क्राइम प्रीतपाल पाल सांगवान ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय के प्रेस कांफ्रेंस हॉल आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में किए।
एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 28 सितंबर को थाना सैक्टर-10 ए गुरुग्राम में हरिओम निवासी गाँव बसई, जिला गुरुग्राम ने हाजिर आकर एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि बीते 27 सितंबर को उसके चचेरे भाई संजीव निवासी गाँव बसई, उम्र 25 वर्ष के उसके गाँव की गली नं.-2 ,बसई इन्कलेव, गुरुग्राम में समय तक़रीबन रात साढ़े 9 बजे बैठा था। तभी उसके गाँव के करीब 8/10 लडके एक स्वीफ्ट गाडी व मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और उन्होने संजीव से प्यार से बाते की और बात करते करते संजीव को घर से बाहर ले आए तथा उस स्वीफ्ट गाडी मे बैठाकर भाग गए व बाकी के बचे हुए लडके मोटरसाइकिलों और कुछ लडके पहले ही गाडी मे बैठ लिए थे वहां से फरार हो गए जिनका पीछा भी किया परंतु वे लोग संजीव का अपहरण करके भाग गए। उसने अपने स्तर पर भी संजीव की काफी तलाश की लेकिन संजीव का पता नही चल सका।
उनका कहना हैं कि इस शिकायत पर थाना सेक्टर-10 ,गुरुग्राम में उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस केस में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस केस में आरोपियों व अपहरण हुए लङके संजीव की काफी तलाश की परिणामस्वरुप पुलिस टीम द्वारा बीते 28 सितंबर को संजीव को बसई से गढी हरसरु रोङ पर मृत पाया था। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। अपहरण किए हुए लङके संजीव की हत्या किए जाने पर केस में धारा 302,34, 120बी भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम ईजाद (जोङी) की गई थी। उनका कहना हैं कि इस केस में अपराध शाखा सैक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त केस में हत्या करने की वारदात को अन्जाम देने वाले 3 आरोपियों जिसका नाम अजय निवासी गाँव पेलपा,थाना बादली, जिला झज्जर, उम्र 19 वर्ष व पुनीत निवासी जैलदार कॉलोनी, गाँव मुजेडी, जिला फरीदाबाद, उम्र 25 वर्ष व सुमित उर्फ सिकन्दरनिवासी गाँव पालड़ी कलां, जिला सोनीपत, उम्र 19 वर्ष, शिक्षा 12वीं को गिरफ्तार किया गया । उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि उपरोक्त केस में अपहरण हुए लङके संजीव का अपहरण इन्होनें अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किया था। संजीव के साथ इनके साथी के साथ जमीन को लेकर झगङा था जिस कारण इन लोगों ने उसका अपहरण किया था। उसके बाद उसके साथ मारपीट करते हुए उसका गला घोंटा और गोली मार कर उसकी हत्या कर दी तथा उसे बसई से गढी हरसरु रोङ पर फेंककर चले गए। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया था कि उन्होनें 28 सितंबर को संजीव हत्या करने के बाद बीते 30 सितंबर को फरीदाबाद में एक और हत्या को अन्जाम दिया था।