Athrav – Online News Portal
हरियाणा

किसानों को 20 बीएचपी तक के ट्यूबवैलों के लिए बिजली कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया है: बिजली मंत्री रंजीत सिंह 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा के बिजली तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश के किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के दोनों बिजली वितरण निगमों (उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम) ने 20 बीएचपी तक के ट्यूबवैलों के लिए बिजली कनेक्शन देने का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए , किसानों को फाइव स्टार मोटर व पंपसेट निगमों द्वारा बाजार से कम कीमत व सब्सिडाइज्ड दरों पर पांच साल की वारंटी के साथ उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।रणजीत सिंह ने कहा कि किसानों के लिए कनेक्शन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन द्वारा तीन से तीस बीएचपी तक की फाइव स्टार रेटिड मोटरें पांच साल की वारंटी के साथ बाजार से काफी कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इनकी कीमत बाजार में एक साल की वारंटी वाली फाइव स्टार रेटिड मोटर व पंपसेट से भी कम है।

उन्होंने बताया कि आवेदकों द्वारा बिजली निगमों के फाइव स्टार रेटिड मोटर व पंपसेट की कीमत और हरियाणा विद्युत नियामक आयोग द्वारा निर्धारित शर्तों के अनुसार कनेक्शन पर खर्च होने वाली अनुमानित राशि वेब पोर्टल पर ऑनलाइन जमा करवाने के बाद कनेक्शन जारी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।बिजली मंत्री ने बताया कि ट्यूबवैल कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया को पारदर्शी रखने के उद्देश्य से आवेदन करने से मोटर की कीमत व कनेक्शन की अनुमानित राशि जमा करवाने तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। मोटर की कीमत तथा अनुमानित राशि जमा करवाने के क्रम के अनुसार ही बिजली कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं।



रणजीत सिंह ने बताया कि पांच साल की वारंटी के साथ फाइव स्टार मोटर व पंपसेट सस्ते व किफायती दामों पर उपलब्ध करवाने के लिए बिजली निगमों द्वारा बड़े स्तर पर टेंडर किए गए थे। निगमों द्वारा किसानों को 3 बीएचपी की मोटर 17,957 रुपए की कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही है। इसी तरह, 5 बीएचपी की मोटर 21,865 रुपए, 7.5 बीएचपी की मोटर26,618 रुपए, 10 बीएचपी की मोटर 30,361 रुपए, 12.5 बीएचपी की मोटर33,671 रुपए, 15 बीएचपी की मोटर 38,909 रुपए, 17.5 बीएचपी की मोटर39,011 रुपए, 20 बीएचपी की मोटर 43,891  रुपए, 22.5 व 25 बीएचपी की मोटर 50,491 रुपए, 27.5 व 30 बीएचपी की मोटर 55,309 रुपए कीमत पर उपलब्ध करवाई जा रही है। 

Related posts

चंडीगढ़: किसानों को बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा दे सरकार- हुड्डा

Ajit Sinha

फरीदाबाद: विधायक राजेश नागर ने विधानसभा में उठाए यमुना व क्षेत्र के मुद्दे।

Ajit Sinha

हरियाणा विधानसभा का आगामी सत्र 20 फरवरी को, राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ सत्र आरंभ होगा।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!