अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: कुलदीप मार्शल आर्ट क्लब फरीदाबाद एवं हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में 4 एवं 5 जनवरी 2020 को लिंगयास विद्यापीठ, फरीदाबाद में किया जा रहा है। आज इस प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 10 बजे किया गया.
इस अवसर पर संतोष कुमार अग्रवाल, संस्थापक महासचिव – हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ एवं प्रेसीडेंट वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडेरेशन, राज कुमार अग्रवाल, प्रेसीडेंट – फरिदाबाद जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन व सिनीयर वाइस प्रेसिडेंट हरियाणा किकबॉक्सिंग एसोसिएशन एवम क्रीड़ा भारती फरीदाबाद के जिलाध्यक्ष श्री आनंद मेहता, हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के सदस्य श्री अशोक चौधरी एवं सुदर्शन नागर उपस्थित थे। इस दो दिविसिय प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभाग 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।