Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने हत्या, हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी देने व कई केसों में बांछित बदमाश  को गोवा से किया गिरफ्तार।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़:हरियाणा पुलिस ने कई संगीन वारदातों में फरार चल रहे आरोपी नवीन बुधवार को गोवा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। आरोपी के खिलाफ लगभग एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को रोहतक पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ की स्पेशल टीम ने विशेष इनपुट के आधार पर गोवा से गिरफ्तार किया। रोहतक के गांव सुनारिया निवासी नवीन, हत्या, लूट, जान से मारने की धमकी देने और हमला करने समेत कई अपाराधिक मामलों में फरार चल रहा था।

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान, यह खुलासा हुआ कि आरोपी नवीन ने अपने घर में फोटोस्टेट की दुकान कर रखी थी। उनके भाई पंकज बुधवार और प्रवीण बुधवार उर्फ टिंकू अलग-अलग मामलों में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। आरोपी पंकज सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हुकम सिंह पर एक जानलेवा हमले में शामिल रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।
अपराधिक रिकार्डः-
1. सन् 2010 में आरोपी नवीन बुधवार जुआ खेलते हुए थाना शिवाजी कालोनी एरिया मे पकड़ा गया था जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 202/2010 थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
2. आरोपी नवीन बुधावर ने दिनांक 19.11.12 को अपने साथियो के साथ मिलकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया था जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 403/12 धारा 307,34 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
3. आरोपी नवीन बुधवार को अदालत रोहतक द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 296/13 धारा 174ए भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी अंकित कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।
4. आरोपी नवीन बुधवार ने दिनांक 03.04.2015 को शाम के समय अपने साथी के साथ मिलकर नया पड़ाव निवासी मनोज के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी थी। जिस जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 120/18 धारा 323,324,506,34 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
5. दिनांक 03/04.09.2017 की रात को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी के साथ मिलकर राईडर-16 पर गश्त में तैनात सिपाही के साथ मारपीट की तथा सर्विस रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 491/17 धारा 186,332,353,341,379बी,506,34 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
6. दिनांक 16.04.18 को शाम के समय आरोपी नवीन बुधावर ने अपने साथियो के साथ मिलकर नया पड़ाव निवासी आशुतोष पर हमला किया जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 203/18 धारा 323,114,506,34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
7. दिनांक 12.11.18 की रात को नवीन बुधवार ने हरिसिंह कालोनी निवासी जितेन्द्र पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया तथा मारपीट करते हुए जितेन्द्र से 5 लाख रूपये की मांग की थी। जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 675/18 धारा 307,511,385,506 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।



आरोपी निम्न वारदातो मे फरार चल रहा थाः-
1. आरेपी नवीन बुधवार ने दिनांक 24.11.19 को जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 792/19 धारा 294,506 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी में अंकित है।
2. दिनांक मार्च 2019 में सगे भाई पंकज बुधवार व प्रवीन बुधवार उर्फ टींकू ने सुखदेव को जान से मारने की धमकी दी जिस संदर्भ में थाना शिवाजी कालोनी में अभियोग संख्या 125/19 अंकित है। मामलें में आरोपी गिरफ्तार हो चुके है। मामला विचाराधीन न्यायालय तथा मामलें में गवाही चल रही है। दिनांक 24.11.19 को नवीन बुधवार ने सुखदेव के मोबाईल पर संपर्क किया तथा अदालत में विचाराधीन चल रहे मामलें में उसके भाईयों के खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी। जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 793/19 धारा 195ए,294,506 भा.द.स. थाना शिवाजी कालोनी अंकित है।

3. दिनांक 29.11.19 की रात को नवीन बुधवार ने जनता कालोनी निवासी हर्षवर्धन पर जानलेवा हमला किया था जो हर्षवर्धन के घर पर खड़ी गाड़ी के शीशे पर गोली लगी। आरोपी मौके से फरार हो गया। जिस संदर्भ में अभियोग संख्या 803/19 धारा 307,120बी भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम थाना शिवाजी कालोनी अंकित है।
4. दिनांक 31.05.19 को आरोपी नवीन बुधवार ने अपने साथी पंकज, मोहित उर्फ शूटर व अन्य साथियों ने मिलकर पुरानी आईटीआई के पास बिजली बोर्ड के पैसे जमा कराने जा रहे कंपनी के कर्मचारी से करीब साढ़े चार लाख रुपये व लेपटॉप पिस्तोल की नोक पर लुटने की वारदात का अंजाम दिया था। जिस संदर्भ में थाना आर्यनगर रोहतक में अभियोग संख्या 183/19 अंकित है। वारदात में नवीन बुधवार फरार चल रहा था तथा बाकी सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।

Related posts

हर्ष के अपहरण का मास्टरमाइंड पुलिस मुठभेड़ ढेर, 12 घंटे में हुआ अपहरण कांड का पटाक्षेप।

Ajit Sinha

बीपीएल परिवारों को अप्रैल महीने के लिए उनके मासिक राशन को निशुल्क प्रदान किया जाएगा,वित्तीय सहायता दी जाएगी: सीएम

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पाँच आईएएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!