Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

पुलिस कमिश्नर के. के. राव ने आज सब इंस्पेक्टर गुगन राम को कांस्य पदक जीतने पर किया सम्मानित। 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:  पुलिस कमिश्नर  के. के. राव ने आज सब इंस्पेक्टर गुगन राम को 40 वी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2020 में कांस्य पदक जीतने पर सम्मानित किया है। सब इंस्पेक्टर गुगन राम ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहले बीते  30 नवंबर 2019 को डिस्टिक लेवल पर होने वाली 4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेकर विजय प्राप्त की थी। उसके बाद सब इंस्पेक्टर गुगन राम को राष्ट्रीय लेवल पर सिलेक्ट किया गया था। 

गुगन राम ने 40 वी राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2020 जोकि केरला मास्टर एथलेटिक्स द्वारा ओलंपियन रहमान स्टेडियम मेडिकल कॉलेज कोजिकोड में आयोजित की गई थी में 4×400 मीटर रिले रेस में हिस्सा लेकर कांस्य पदक जीतकर पुलिस का मान बढ़ाया है।



आपको बताते चलें कि यह रिले रेस 40 वर्ष से अधिक आयु के एथलेटिक्स के लिए आयोजित की गई थी। सब इंस्पेक्टर गुगन राम का जन्म 20 दिसंबर 1979 को चरखी दादरी के गांव मेहराना में हुआ था। गुगन राम ने वर्ष 2002 में हरियाणा पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल ज्वाइन किया था। गुगन राम फरीदाबाद पुलिस कार्यालय में सब इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं। पुलिस कमिश्नर के के राव  ने  गुगन राम सब इंस्पेक्टर को बधाई देते हुए भविष्य में भी पुलिस का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Related posts

फरीदाबाद: बरसाती पानी को संरक्षण के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग बेहतर सिस्टम: डीसी जितेन्द्र यादव

Ajit Sinha

पल्ला क्षेत्र में लाइनमैन के साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा मार पीट, बतमीजी करने का मामला तूल पकड़ा। 

Ajit Sinha

हाईराइज सोसायटी बनाने का झांसा देकर लोगों के करोड़ों रुपए ऐंठने वाली “अदेल लैंडमार्क्स लिमिटेड” के खिलाफ एक जुट हुए लोग।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!