Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय विशेष

एक कागज के टुकड़े से रातोरात बदली जिंदगी, करोड़पति बन गया मजदूर

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में एक मजदूर रातोरात करोड़पति बन गया. उसे अब तक यकीन नहीं हो पा रहा है कि कैसे वह फर्श से अर्श तक पहुंच गया है. घटना सिली गुड़ी के माटीगाड़ा बलासन कॉलोनी की है, यहां के निवासी नरहरि राय जो पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर है, उन्होंने गुरुवार को एक लॉटरी खरीदी और उस लॉटरी में उसे एक करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार मिल गया.

पूरी कहानी बताते हुए नरहरि कहते हैं कि गुरुवार को काम करने के दौरान वे चाय पीने के लिए बलासन बाजार गए, वहां से तीस रुपये की एक लॉटरी खरीदी. उस लॉटरी ने नरहरि राय को करोड़पति बना दिया.जब नरहरि राय की लॉटरी लग गई तो उसे पहले विश्वास नहीं हुआ लेकिन बाद में उसे विश्वास हुआ कि उसकी एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी है. इसके बाद नरहरि राय अपने परिवार को लेकर माटीगाड़ा थाना पहुंचे और लॉटरी की फोटो कॉपी थाने में दी.



नरहरि राय ने कहा कि इस लॉटरी ने उनके परिवार के अभाव को दूर कर दिया है. उनका परिवार अब ख़ुशी-खुशी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे इलाके के विकास में भी सहयोग करेंगे.

Related posts

राहुल गांधी अचानक किसानों के बीच खेतों में पहुंचे, ट्रैक्टर चलाया, खेत में बीज बोया, बातचीत की -देखें तस्वीरें

Ajit Sinha

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए क्या कहा, सुने इस वीडियो में

Ajit Sinha

पिता ने अपने पांच साल के बच्चे की इस लिए पीट -पीट कर हत्या कर दी, कि वह पढाई करने के बजाए मोबाइल फोन देख रहा था -अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!